धार्मिक यात्रा के लिए प्रधानमंत्री की पत्नी जशोदाबेन पहुंचीं तीर्थ नगरी

0
726
ऋषिकेश, देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की पत्नी जशोदाबेन अपनी धार्मिक यात्रा के लिए तीर्थ नगरी ऋषिकेश पहुंचीं। ऋषिकेश पहुंचने पर शीशम झाड़ी स्थित श्री श्री रविशंकर आश्रम में नगर निगम की महापौर अनीता मंमगाई व दायित्वधारी भगत राम कोठारी सहित आश्रम के अनुयायियों ने जशोदाबेन का भव्य स्वागत किया। इसके बाद उन्होंने श्री श्री रविशंकर के आश्रम में आयोजित आयुष होम यज्ञ में प्रतिभाग किया।
इस अवसर पर जशोदाबेन ने कहा कि उनकी यह यात्रा पूरी तरह जन कल्याणकारी व आध्यात्मिक है । इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दीर्घायु होने की भी कामना की। साथ ही उन्होंने देश के विकास के साथ सभी देशवासियों के सुख समृद्धि के लिए गंगा मां से आशीर्वाद मांगा। उनका कहना था मैं चाहती हूं कि देश के सभी युवाओं की देश के विकास में भागीदारी रहे, मोदी आगे बढ़ेंगे तो देश का विकास भी होगा,  देश की  तरक्की के मामले में आगे बढ़ेगा।
उल्लेखनीय है कि जशोदाबेन शाम को प्रधानमंत्री के आध्यात्मिक गुरु ब्रह्मलीन स्वामी दयानंद सरस्वती के आश्रम में उनकी समाधि पर शीश नवाने के बाद गंगा आरती में भी सहभाग किया। इसके बाद वह रात्रि विश्राम के लिए अपने परमार्थ चली गईं । जसोदा बेन के साथ कड़े सुरक्षा इंतजामों के बीच जशोदाबेन सोमवार दोपहर हरिद्वार से सड़क मार्ग से श्री श्री रविशंकर के आश्रम के बाद दयानंद आश्रम पहुंची । यात्रा में उनके सचिव अशोक नरवरिया के छोटे भाई अशोक मोदी, भाभी जशोदाबेन मोदी, जशोदाबेन की भतीजी रेणुका मोदी ,दामाद केतन मोदी, पोती बंसी भी साथ थीं।