प्रधानमंत्री 29  दिसम्बर को करेंगे ‘मन की बात’, जनता से मांगे सुझाव

0
527

नई दिल्ली, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आकाशवाणी पर प्रसारित होने वाले मासिक रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ में  29  दिसम्बर को देश को संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री ने इसके लिए जनता से उनके विचार आमंत्रित किए हैं।

प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट संदेश में कहा, इस महीने मन की बात 29 दिसम्बर को होगी। आप इसके लिए अपने विचार और सुझाव साझा करें। अपने संदेश को रिकॉर्ड करने के लिए टोल फ्री नंबर 1800-11-7800 डायल करें। आप नमो ऐप ओपन फोरम या माईगोव के माध्यम से भी अपने संदेश भेज सकते हैं।

प्रधानमंत्री मोदी ने अपनी पिछले मन की बात में रामजन्मभूमि पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले को देशवासियों के स्वीकार किए जाने पर धन्यवाद देते हुए कहा था कि 130 करोड़ भारतीयों ने फिर से ये साबित कर दिया कि उनके लिए देशहित से बढ़कर कुछ नहीं है।

इसके अलावा उन्होंने स्कूलों में दिसम्बर में ‘फिट इंडिया सप्ताह’ मनाने और प्लास्टिक मुक्त भारत के महत्व पर प्रकाश डालते हुए विशाखापट्टनम में गोताखोरी का प्रशिक्षण देने वाले स्कूबा गोताखोरों के एक समूह के इस दिशा में किए जा रहे कार्यों की सराहना की थी।