प्रधानमंत्री रविवार को करेंगे ‘मन की बात’

0
499
‘होम स्टे’

नई दिल्ली,  दीपावली के मौके पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी रविवार को आकाशवाणी पर प्रसारित मासिक कार्यक्रम ‘मन की बात’ के माध्यम से लोगों के साथ अपने विचार साझा करेंगे, यह मन की बात का 58वां संस्करण होगा।

यह आकाशवाणी और दूरदर्शन के सभी नेटवर्क पर भी प्रसारित किया जाएगा। आकाशवाणी पर कार्यक्रम के हिंदी में प्रसारण के तुरंत बाद क्षेत्रीय भाषाओं में भी इसे प्रसारित किया जाएगा।

प्रधानमंत्री ने अपने पिछले ‘मन की बात’ कार्यक्रम के माध्यम से जनता से दीपावली पर पटाखों के इस्तेमाल के दौरान होने वाले हादसों के मद्देनजर सुरक्षित तरीके से त्योहार मनाने का आग्रह किया था। मोदी ने बेटियों को भारत की लक्ष्मी करार देते हुए उनके सम्मान के लिए इस बार दीपावली पर ‘भारत की लक्ष्मी’ अभियान चलाने का भी आह्वान किया था। उन्होंने लोगों से अपने आसपास रहने वाली बेटियों की उपलब्धियों को अधिक से अधिक सोशल मीडिया पर साझा करने की बात कही थी।