प्रधानमंत्री मोदी शुक्रवार को बाबा केदार के दरबार में टेकेंग मत्था, फूलों से सजा धाम

0
689
प्रधानमंत्री

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार (5 नवंबर) को केदारनाथ धाम पहुंच रहे हैं। उनके आगमन को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। केदारनाथ मंदिर को 10 कुंतल फूलों से सजाया गया है। सुरक्षा की दृष्टि से मंदिर परिसर से 500 मीटर की दूरी तक बेरिकेटिंग की गई है। प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ ही बड़ी संख्या में लोग केदारनाथ पहुंच रहे हैं। वहीं तीर्थ पुरोहित भी प्रधानमंत्री से मिलने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। उनका कहना है कि प्रधानमंत्री से मिलकर देवस्थानम् बोर्ड को भंग करने की मांग की जाएगी।

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रधानमंत्री मोदी के दौरे के संदर्भ में कहा कि उन्होंने आदि गुरु शंकराचार्य की समाधि के पुनर्निर्माण का जो संकल्प लिया था वह संकल्प अब सिद्ध हो रहा है। यह सनातन धर्म परंपरा के पुनरुत्थान का महान अवसर है। इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी करीब 400 करोड़ की लागत की कई परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास भी करेंगे।

प्रधानमंत्री मोदी शुक्रवार को केदारनाथ धाम पहुंच रहे हैं। यहां पहुंचने के बाद मोदी आदि गुरु शंकराचार्य समाधि एवं प्रतिमा, तीर्थ पुरोहितों के आवास, सरस्वती नदी के तट पर बाढ़ सुरक्षा तथा घाटों का निर्माण, मंदाकिनी नदी तट पर बाढ़ सुरक्षा के लिए भारवाहक दीवार एवं गरूड़चट्टी के लिए मंदाकिनी नदी पर बनाए गए पुल का लोकार्पण करेंगे। इसके साथ ही वे केदारनाथ धाम में संगम घाट का पुनर्विकास एवं रैन शेल्टर शेड, प्राथमिक चिकित्सा एवं पर्यटक सुविधा केंद्र, मंदाकिनी आस्था पथ पंक्ति प्रबंधन, मंदाकिनी वाटर एटीएम एवं मंदाकिनी प्लाजा, प्रशासनिक कार्यालय एवं अस्पताल भवन, केदारनाथ तीर्थ स्थल में संग्रहालय परिसर तथा सरस्वती सिविक एमेनिटी भवन का शिलान्यास करेंगे।

प्रधानमंत्री के दौरे के मद्देनजर गुरुवार को राज्य के मुख्य सचिव डाॅ. एसएस संधू ने केदारनाथ पहुंचकर तैयारियों का जायजा लिया। इस दौरान धाम में व्यवस्थाएं चाक-चैबंद कराने को लेकर मुख्य सचिव ने अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी केदारनाथ धाम पहुंच रहे हैं और वे आदि गुरू शंकराचार्य की समाधि स्थल का लोकार्पण करेंगे। उन्होंने शंकराचार्य की समाधि स्थल का निरीक्षण करते हुए कमियों को पूरा करने के निर्देश दिए। इसके अलावा अन्य विकास कार्यों का भी जाजया लिया। इस दौरान डॉ. संधू ने बाबा केदारनाथ के भी दर्शन किए। उनके साथ गढ़वाल के मंडलायुक्त के साथ ही परिवार के सदस्य भी थे।

प्रधानमंत्री मोदी केदारनाथ आपदा के बाद से अब तक चार बार बाबा के दरबार में हाजिरी लगा चुके हैं। अब वे पांचवी बार शु्क्रवार को बाबा के दरबार में पहुंच रहे हैं। प्रधानमंत्री मोदी केदारनाथ में साढ़े तीन घंटे का समय व्यतीत करेंगे। इस दौरान केदारनाथ में आपदा के बाद किए गए विकास कार्यों का लोकार्पण करने के साथ ही कुछ विकास परियोजनाओं का शिलान्यास भी करेंगे।