प्रधानमंत्री की देहरादून में 4 दिसम्बर को जनसभा

0
419

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी उत्तराखंड के कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे। इसके लिए चार दिसंबर को उनका उत्तराखंड प्रवास तय हो गया है। प्रधानमंत्री चार दिसंबर को देहरादून में एक जनसभा को संबोधित करेंगे। पहले प्रधानमंत्री का 3 दिसम्बर का प्रवास प्रस्तावित था लेकिन अब यह चार दिसम्बर को होगा। यह जानकारी प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने दी।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 4 दिसंबर को देहरादून में एक बड़ी जनसभा होनी है। जनसभा में वह जनकल्याणकारी योजनाओं पर चर्चा करेंगे। इस जनसभा की तैयारियों के लिए भाजपा प्रदेश कार्यालय में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई है, जिसमें व्यवस्था से जुड़े सभी प्रत्याशियों, पूर्व मुख्यमंत्रियों, विधायकों को आमंत्रित किया गया है। प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक तथा महामंत्री संगठन अजेय कुमार इस बैठक को संबोधित करेंगे, जिसमें कार्यकर्ताओं को प्रधानमंत्री की जनसभा की व्यवस्थाएं सौंपी जाएंगी।

गौरतलब है कि उत्तराखंड विधानसभा चुनावों में अब ज्यादा समय नहीं रह गया है। ऐसे में सभी राजनीतिक दलों में सरगर्मियां तेज हो गई है।