पत्नी संग पाक दौरे पर प्रिंस विलियम

0
590

इस्लामाबाद, ब्रिटेन के प्रिंस विलियम और उनकी पत्नी केट मिडिलटन ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान और राष्ट्रपति आरिफ अल्वी के साथ मुलाकात की, दोनों पाकिस्तान के पांच दिवसीय दौरे पर हैं।

जियो न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक, शाही जोड़ा पहले राष्ट्रपति आरिफ अल्वी से मिलने एवान-ए-सदर पहुंचा, जहां दोनों का गर्मजोशी के साथ स्वागत किया गया। उसके बाद दोनों ने इमरान खान से उनके सरकारी आवास पर मुलाकात की। इस दौरान डचेस ऑफ कैमब्रेज ने पाकिस्तान की मशहूर डिजाइनर द्वारा जिडाइन की गई ग्रीन ट्यूनिक के साथ व्हाइट ट्राउजर पहनी हुई थी।

दोनों पाकिस्तान के मॉडल कॉलेज ऑफ गर्ल्स भी गए, जो 4 से लेकर 18 साल तक के वंचितों के लिए सरकार द्वारा संचालित संस्था है। इस दौरान केट ने नीले रंग की ट्यूनिक पहनी हुई थी। इस शाही जोड़े ने बच्चों के साथ मरगल्ला हिल्स नेशनल पार्क का दौरा भी किया। साथ ही दोनों का पाकिस्तान के राष्ट्रीय स्मारकों में भी जाने का भी कार्यक्रम है।

उल्लेखनीय है कि 18 अक्टूबर को इनका ये दौरा समाप्त हो जाएगा।