मिस यूनिवर्स आस्ट्रेलिया का खिताब भारतीय प्रिया ने जीता

0
693

मुंबई, इस बार मिस यूनिवर्स की विश्व प्रतियोगिता में आस्ट्रेलिया का प्रतिनिधित्व भारतीय मूल की सुंदरी प्रिया सेराव करेंगी। पिछली रात सिडनी में मिस यूनिवर्स आस्ट्रेलिया की खिताबी टक्कर में प्रिया ने छब्बीस सुंदरियों को पीछे छोड़ते हुए ताज पर कब्जा किया।आस्ट्रेलिया के इतिहास में पहली बार कोई भारतीय सुंदरी विश्व स्तरीय प्रतियोगिता में देश का नेतृत्व करेंगी।

26 वर्षीय प्रिया सेराव विक्टोरिया की राज्य सरकार में आर्थिक नीति सलाहकार के तौर पर कार्यरत हैं। प्रिया का परिवार कर्नाटक के बेलामुन में रहता था, वहीं उनका जन्म हुआ। उनका बचपन भारत के अलावा संयुक्त अरब अमीरात और ओमान देशों में गुजरा। जब वे 11 साल की थीं, तो अपने परिवार के साथ वे आस्ट्रेलिया चली गईं, कानूनी विषय के साथ स्नाकोत्तर तक पढ़ाई करने वाली प्रिया सेराव संयुक्त राष्ट्र के विकास कार्यक्रमों से भी जुड़ी रही हैं।

सबसे ज्यादा चौंकाने वाली बात ये है कि इससे पहले उन्होंने कभी किसी तरह की सौंदर्य प्रतियोगिता में हिस्सा नहीं लिया था, न ही माडलिंग की दुनिया से उनका कोई कनेक्शन रहा। दक्षिण कोरिया के सियोल में होने वाली मिस यूनिवर्स में भारत का प्रतिनिधित्व सुमन राव करेंगी, जिन्होंने इस साल मिस यूनिवर्स इंडिया का खिताब जीता है।