संगीत सेरेमनी में प्रियंका व निक ने मचाया धमाल

0
824

जोधपुर, देशी गर्ल के नाम से लोकप्रिय अभिनेत्री प्रियंका चौपड़ा और अमरीकी सिंगर-गीतकार निक जोनस की शाही शादी के समारोह के दौरान रात को उम्मेद भवन पैलेस में संगीत सेरेमनी का आयोजन किया गया। इस दौरान प्रियंका व परिणीति चौपड़ा ने जमकर डांस किया। वहीं निक ने भी प्रियंका के लिए भावात्मक परफोर्मेंस दी। इसके अलावा कई कलाकारों ने डांस कर समोराह की रंगत जमाई। बता दे कि प्रियंका-निक की शादी 2 दिसम्बर को हिंदू रीति रिवाज से उम्मेद भवन पैलेस में होगी। उसके लिए बारादरी में शादी का मंडप सजने का काम चल रहा है। इससे पहले शनिवार को प्रियंका की हल्दी सेरेमनी और खास पार्टी का आयोजन किया जाएगा। इसके अलावा बाहर से बुलाए फादर प्रियंका व निक की क्रिश्चियन रीति रिवाज से शादी करवाएंगे। इस दौरान प्रियंका सफेद गाउन और निक ब्राउन सूट में नजर आएंगे।

इधर प्रियंका-निक की शादी में शामिल होने के लिए देश-विदेश के मेहमानों को पहुंचने का सिलसिला शुक्रवार को भी जारी रहा। शुक्रवार को सलमान की बहन अर्पिता, सिंगर मानसी स्कॉट, डिजाइनर सबयराची मुखर्जी, निक के भाई फ्रेंकलिन जोनस सहित कई मेहमान सूर्यनगरी पहुंचे। यहां से सभी मेहमानों को कार में बिठाकर पांच सितारा होटल ले जाया गया। बता दे कि सभी मेहमानों को भी स्मार्ट फोन के बजाय साधारण फोन यूज करने को कहा गया है। मेहमानों से लेकर इंवेट, ब्यूटीशियन, हैयर डैसर, म्यूजिक बैंड, डांस ग्रुप, सिक्योरिटी के लोगों को अलग एनपी लिखे कार्ड परिचय पत्र दिए गए है। उनकी भी खास तलाशी के बाद पैलेस में एन्ट्री दी गई है ताकि कोई मोबाइल या कैमरा से शादी की रस्मों की कोई तस्वीरें नहीं ले सके। वहीं जोधपुर में विदेश से आए सैफ ने नाश्ते से लेकर डीनर तक के लिए खास व्यजन बनाने में लगे हुए है। मेहमानों को राजस्थानी, पंजाबी, चायनीज, कांटीनेटल, मैक्सिकन और इटालियन सहित कई केक व पेस्टी परोसे जा रहे है। शनिवार को करीब दौ सौ किलों का खास केक पार्टी में काटा जाएगा।

रात को उम्मेद भवन के दरबार हॉल में हुए मेहंदी समारोह में दुल्हन प्रियंका चौपड़ा, परिणीति चौपड़ा, मनारा सहित परिवार के सदस्यों के हाथों में कारीगरों द्वारा मेहंदी रचाई गई। मेहंदी रस्म के बाद बारादरी में हुए रंगारंग कार्यक्रम में सिंगर मानसी स्कॉट की प्रस्तुति पर डांस ग्रुप ने धमाल मचाया। इससे पूर्व मेहमानों का होटल पहुंचने पर मारवाड़ी परपंरा अनुसार स्वागत करने के साथ सभी को चांदी के सिक्के थमाए गए।

आज आएंगे ये मेहमान

प्रियंका चौपड़ा की खास दोस्त व इंग्लैंड के प्रिंस हैरी की पत्नी मेगन मार्कल, क्वांटिको सीरीज की को-स्टार यास्मिन अल मसरी, द रॉक, जोनाथन टकर, लुपिता न्योगो, कैली रीपा सहित हॉलीवुड के करीब 2 दर्जन सितारों के शनिवार को जोधपुर पहुंचने की संभावना है। इसके अलावा बॉलीवुड व क्रिकेट जगत की भी कई हस्तियां भी विवाह में शामिल होने के लिए जोधपुर आएगी।
उम्मेद भवन पैलेस ब्ल्यू थीम पर सज चुका है। कल हल्दी की रस्म के अलावा प्रियंका की क्रिश्चियन रीति रिवाज से शादी होगी। उम्मेद भवन में विदेशी मेहमानों के लिए खास पार्टी दरबार हॉल में होगी। इसके लिए मुंबई के सनम बैंड को खास तौर पर बुलाया गया है। इसके साथ ही उम्मेद भवन के पीछे बारादरी में स्थित संगमरमर के मंडप में 2 दिसंबर को रात्रि में हिंदू रीति रिवाज से सात फेरे लेकर परिणय सूत्र में बंधेगी।