प्रियंका चोपड़ा ने परिवार संग दिल्ली में मनाया ‘थैंक्स गिविंग’

0
733

नई दिल्ली। बॉलीवुड अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा ने निक जोनस और परिवार के साथ दिल्ली में ‘थैंक्स गिविंग’ को सेलिब्रेट किया। इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर साझा की, जिसमें वह निक और उनके परिवार के साथ डिनर टेबल पर बैठी हैं और दोनों एक-दूसरे का हाथ पकड़े हुए हैं।
इसके साथ उन्होंने लिखा, “थैंक्स गिविंग सबके लिए शुभ हो। मेरा परिवार हमेशा के लिए।” निक ने भी यही तस्वीर साझा करते हुए लिखा, “क्या खूबसूरत थैंक्स गिविंग रहा। आप सभी प्यार करने वालों के साथ बेहतरीन दिन।”
उल्लेखनीय है कि प्रियंका इन दिनों ‘द स्काई इज पिंक’ की यहां शूटिंग कर रही हैं। इस बीच उन्होंने गुरुवार को भारत आए निक का स्वागत किया और निक के साथ अपने एक खूबसूरत तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर की। इस तस्वीर के कैप्शन में प्रियंका ने लिखा, “वेलकम होम बेबी।” खबर है कि प्रियंका दिसम्बर में जोधपुर के भव्य उम्मेद भवन पैलेस में शादी के बंधन में बंंधेंगी।