कल्पना चावला की बायोपिक में होंगी प्रियंका

0
908

अंतरिक्ष यात्रा पर जाने वाली भारतीय मूल की अंतरिक्ष यात्री कल्पना चावला की जिंदगी पर बनने वाली बायोपिक में संभवत प्रियंका चोपड़ा उनका किरदार निभाएंगी। वायकाम 18 द्वारा बनाई जा रही इस फिल्म में कल्पना चावला का रोल करने के अलावा प्रियंका की प्रोडक्शन कंपनी इस फिल्म में पार्टनर भी होगी। अभी ये नहीं कहा गया है कि ये फिल्म कब तक शुरु होगी और इसका निर्देशन कौन करेगा।

प्रियंका इन दिनों अमेरिका के लास एजेंल्स में अपनी क्राइम सीरिज ‘क्वांटिको’ के तीसरे हिस्से की शूटिंग में बिजी हैं और दीवाली से पहले उनके भारत लौटने की संभावना है। इसके बाद ही वे इस फिल्म के प्रोजेक्ट पर काम आगे बढ़ाएंगी। प्रियंका की टीम के सूत्रों ने इस खबर का खंडन किया है, जिसमें कहा गया था कि, “आमिर खान को लेकर भारत के पहले अंतरिक्ष यात्री राकेश शर्मा की जिंदगी पर बनने जा रही बायोपिक में वे राकेश शर्मा की पत्नी का रोल करेंगी।”

प्रियंका ने अपने पूरे कैरिअर में कभी आमिर खान के साथ काम नहीं किया। सूत्रों ने भारत की उड़न परी पीटी ऊषा की जिंदगी पर बनने वाली बायोपिक में प्रियंका के काम करने की खबर को भी गलत करार दिया। इसकी पुष्टि भी हो चुकी है कि प्रियंका ने संजय लीला भंसाली की नई फिल्म गुस्ताखियां में अमृता प्रीतम का रोल करने से मना कर दिया। ये फिल्म साहिर लुधियानवी और अमृता प्रीतम के संबंधो पर बनाई जा रही है। प्रियंका के बाद इसमें ऐशवर्या राय को कास्ट करने की खबर थी, लेकिन भंसाली के दफ्तर ने इसकी पुष्टि नहीं की।