प्रियंका चोपड़ा ने छोड़ी संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘गुस्ताखियां’

0
607

संजय लीला भंसाली के प्रोडक्शन में शुरू होने जा रही फिल्म ‘गुस्ताखियां’ का मामला खटाई में पड़ता नजर आ रहा है। मशहूर शायर साहिर लुधियानवी के साथ पंजाब की महान कवियत्री अमृता प्रीतम के रिश्तों को लेकर बनने जा रही इस फिल्म में से अब प्रियंका चोपड़ा के बाहर हो जाने की खबर आ रही है। इससे पहले इरफान खान ने इस फिल्म से खुद को अलग किया था, तो उनकी जगह अभिषेक बच्चन को साहिर लुधियानवी के रोल में कास्ट करने की खबर मिली थी।

प्रियंका चोपड़ा ने संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘राम लीला’ में एक गाना किया था और बाजीराव मस्तानी में बाजीराव की पत्नी काशीबाई की शानदार भूमिका की थी, जिसमें उनकी बहुत तारीफ हुई थी। कहा जाता है कि फिल्म में लगातार हो रहे बदलाव से प्रियंका चोपड़ा नाखुश थीं, इसलिए डेट्स का संकट कहकर वे इस प्रोजेक्ट से अलग हो गईं। प्रियंका के पास इस वक्त बॉलीवुड की कोई फिल्म नहीं है, लेकिन हॉलीवुड में पहली फिल्म ‘बेवाच’ के बाद उनको दो और फिल्में मिली हैं, जिनमें से एक फिल्म में वे क्रिमिनल लॉयर का रोल करने जा रही हैं।

भंसाली के प्रोडक्शन से जुड़े सूत्रों ने प्रियंका द्वारा फिल्म से अलग होने की खबर की पुष्टि करते हुए कहा है कि अभी उनकी जगह किसी और को कास्ट करने की कोई बात नहीं है। सूत्रों ने कहा है कि भंसाली की फिल्म पद्मावती के रिलीज होने तक गुस्ताखियां के प्रोजेक्ट को स्थगित किया जा सकता है।