प्रियंका के दौरे में फेरबदल, अब 29 को अयोध्या में करेंगी रोड शो

0
738
प्रियंका

अयोध्या, कांग्रेस महासचिव और पूर्वी उत्तर प्रदेश की प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा का अयोध्या दौरा दो दिन के लिए टाल दिया गया है। अब वह 27 नहीं बल्कि 29 मार्च को अयोध्या आएंगी और हनुमानगढ़ी मंदिर में दर्शन करने के बाद रोड शो करेंगी।

लोकसभा चुनाव के लिए पूर्वी उत्तर प्रदेश में कांग्रेस को मजबूत करने के मिशन पर निकली प्रियंका गांधी वाड्रा अब ट्रेन से बुधवार की सुबह दिल्ली से अयोध्या पहुंचेंगी। यहां वे हनुमानगढ़ी मंदिर में दर्शन कर अयोध्या से अमेठी लोकसभा बॉर्डर तक रोड शो करेंगी। इससे पहले बाराबंकी के कोटवा सड़क वाया फैजाबाद राहुल गांधी के संसदीय क्षेत्र अमेठी तक रोड शो का कार्यक्रम कांग्रेस के रणनीतिकारों ने बनाया था, जो अब बदल दिया गया है।

मंगलवार को कांग्रेस के प्रदेश सचिव राजेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि प्रियंका वाड्रा 27 मार्च को कैफियत एक्सप्रेस से अयोध्या पहुंचने वाली थीं, लेकिन उनके कार्यक्रम में बदलाव किया गया है। अब वह 29 मार्च को ट्रेन से अयोध्या आएंगी और फिर यहां रोड शो में हिस्सा लेंगी।