क्या होता है जब बहुत ही टैलेंटेड गायकों का एक ग्रुप, जो अलग-अलग बैकग्राउंड से है एक ही मंच पर आते हैं? एक अलग तरह का ही जादू निकल कर आता है!
प्रियंका मेहर की चौबीस दिन पुराने, 3 मिनट 26 सेकंड के ‘मैशप 2018’ ने फेसबुक और यूट्यूब चैनल पर अब तक नौ लाख हिट पार कर लिया है। तीन युवा लड़कों और एक सोलफुल आवाज़ वाली प्रियंका की यह एक दिलचस्प सिम्फनी है। इस मैशअप में तीन अलग-अलग स्टाईल के युवाओं की आवाज़ के साथ प्रियंका की आवाज़ ने उत्तराखंड और उत्तराखंड से बाहर हर उम्र,जेंडर और तबके द्वारा बहुत पसंद किया जा रहा है और इसका अंदाज़ा आप विडियो पर लाइक और हिट्स से लगा सकते हैं।
प्रियंका और युवा प्रतिभाशाली गायकों की उनकी टीम, मयंक रावत, महेंद्र सिंह खत्री और अंकित चमोली गायकी के क्षेत्र में कोई नया नाम नहीं है और वो भी जब संगीत की बात आती है। एक मंच आने से पहले इन सब ने स्वतंत्र रूप से खुद के लिए एक अलग मुकाम बनाया है लेकिन मैशप 2018 में एक साथ आकर इन चारों ने अपने प्रशंसकों को एक सरप्राईज़ दिया। और उनके प्रशंसकों ने इन चारों के साथ को इतना पसंद किया कि यह एक इंस्टेंट हिट बन गया।
मैशप में गानों के सेलेक्शन के बारे में बात करते हुए प्रियंका ने न्यूज़पोस्ट को बताया, “असल में जो गाने मैंने चुने हैं वे सभी अपनी संबंधित भाषाओं में हिट हैं, चाहे वह कुमांऊंनी हो, नेपाली या गढ़वाली हो।इसके साथ ही ये सभी मेरे पसंदीदा गाने हैं जिनको गाते हुए मैं बहुत आनंद लेती हूं। मुझे लग रहा था कि इस मैशप को अच्छा रिस्पांस मिलेगा और जिस तरह से लोगों ने इसकी सराहना की है हम सब इसके परिणाम से बहुत खुश हैं। “
ना केवल गाना बल्कि 3 मिनट का वीडियो भी, जो सैमसंग 8 फोन पर दो घंटों के अंदर शूट किया गया था वह रातोंरात वायरल हो गया।
आर्टिस्ट मैनेजर अक्षय पुरोहित कहते हैं “गाने के इस मैशप में गढ़वाली, नेपाली, कुमाऊंनी और अंग्रेजी जैसे पहाड़ी राज्य की तीन क्षेत्रीय भाषाओं को शानदार ढंग से जोड़ा गया है। वीडियो में एक प्राकृतिक अनुभव भी है क्योंकि इसे सैमसंग 8 फोन पर दो घंटे के भीतर शूट किया था और शूटिंग के लिए देहरादून के तपोवन इलाके में खलंगा जंगलों को चुना गया था जो इसकी खूबसूरती को चार-चांद लगा रहा है।”
फिलहाल, प्रियंका और टीम गढ़वाली में अपने ओरिजिनल गाने पर काम करने में व्यस्त हैं और साथ ही गढ़वाली संगीत को बॉलीवुड में ले जाने के लिए कोशिश कर रहे हैं। जिस तरह से वे इस पर काम कर रहे हैं, अगर आपको जल्क्हीद ही किसी बॉलिवुड फिल्म में गढ़वाली गाने सुनने को मिले तो आश्चर्यचकित न हों क्योंकि इन युवा कलाकार की मेहनत से बॉलीवुड गढ़वाली ब्लॉक-बस्टर गीत जल्द ही सुनने को मिल सकता है।