(नई टिहरी) टिहरी गढ़वाल में चम्बा के थानाध्यक्ष द्वारा महिलाओं के साथ अभद्रता किये जाने संबंधी सोशल मीडिया पर प्रसारित हो रहे वीडियो का महानिदेशक (अपराध एवं कानून व्यवस्था) अशोक कुमार ने संज्ञान लेते हुए उपरोक्त प्रकरण की राजपत्रित अधिकारी से जांच कराए जाने हेतु वहां के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को निर्देशित किया है।
यहां गुरुवार को नागरिक मंच चम्बा एवं व्यापारियों ने चम्बा थाना प्रभारी निरीक्षक सुन्दरम शर्मा पर व्यापारियों एवं नागरिकों के साथ अभद्रता करने का आरोप लगाया है। नागरिक मंच के सचिव अजय रावत और व्यापारी सुशील रावत ने कहा कि थाना प्रभारी निरीक्षक वर्दी का रोब दिखाकर नागरिकों एवं व्यापारियों से अभद्रता कर रहे हैं और उनके खिलाफ फर्जी मुकदमे करने की धमकी दे रहे हैं। इससे नागरिकों एवं व्यापारियों में पुलिस के खिलाफ तीखा आक्रोश है। उन्होंने आंदोलन की चेतावनी देते हुए थाना प्रभारी निरीक्षक के खिलाफ उचित कार्यवाही करने की मांग की। मामले में थाना प्रभारी निरीक्षक सुंदरम शर्मा का कहना है कि करोना महामारी के चलते शारीरिक दूरी का शख्ती से पालन कराने को लेकर उन पर यह आरोप लगाया जा रहा है।
चम्बा नगरिक मंच एवं व्यापारियों ने चम्बा थाना अध्यक्ष पर अभद्रता एवं फर्जी मुकदमे में फंसाने का आरोप लगाते हुये पुलिस महानिदेशक को ज्ञापन भेज कर आंदोलन की चेतावनी देते हुए उचित कार्यवाही की मांग की है। बीते बुधवार को यहां के लोग एसएसपी को शिकायती पत्र सौंप चुके हैं। ज्ञापन भेजने वालों में वीरेंद्र सेमवाल, विकास रावत, योगेश उनियाल, राहुल विजल्वाण , मनीष डबराल, विकास उनियाल, पवन पंवार, संजय रावत, प्रवीन रावत आदि शामिल हैं। दूसरी ओर सोशल मीडिया पर बदसलूकी का मामला आने पर डीजीपी (अपराध और कानून व्यवस्था) अशोक कुमार ने संज्ञान लेते हुए एसएसपी टिहरी को मामले की जांच राजपत्रित अधिकारी से करवाने के निर्देश दिये हैं।