एसएसजे परिसर,अल्मोड़ा के विधि संकाय में कार्यरत प्रो.एसडी शर्मा को मानव संसाधन विकास मंत्रालय के केंद्रीय हिंदी संस्थान की ओर से राजर्षि पुरुषोत्तम दास टंडन पुरस्कार से नवाजा जाएगा। यह सम्मान उन्हें राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी द्वारा 30 मई को राष्ट्रपति भवन के दरबार हाल में आयोजित समारोह में दिया जाएगा।
इसके तहत प्रो. शर्मा को पांच लाख रुपये के साथ ही अंगवस्त्र, शॉल तथा प्रशस्ति पत्र दिया जाएगा। उन्होंने बताया यह पुरस्कार पहली बार विधि के प्राध्यापक को मिल रहा है। इसके अलावा वाणी फाउंडेशन की ओर से भी प्रो. शर्मा को 31 मई, 2017 को सम्मानित करने का निर्णय लिया गया है। यह सम्मान प्राप्त करने के लिए प्रो. शर्मा दिल्ली रवाना हो गए हैं।
प्रो. शर्मा के हिंदी भाषा में विधि विषय पर लगभग 42 से अधिक शोध पत्र तथा आंग्ल भाषा में विधि विषय में 40 से भी अधिक शोधपत्र प्रकाशित हो चुके हैं। उन्होंने विभिन्न प्रशिक्षण संस्थानों, अकादमी, विश्वविद्यालयों, न्यायिक प्रशिक्षण संस्थानों तथा सामाजिक संगठनों आदि में 1000 से भी अधिक व्याख्यान दे चुके हैं। इन लाभकारी व्याख्यानों के माध्यम से उन्हें कई प्रशस्ति पत्र भी मिल चुके हैं।