13 नवंबर को हिमालयन इंस्टिट्यूट परिसर में होगा कार्यक्रम, तैयारियां तेज

0
752

डोईवालाः इस वर्ष भी हिमालयन इंस्टिट्यूट हॉस्पिटल ट्रस्ट (एचआईएचटी) के संस्थापक डॉ.स्वामी राम का 23वां महासमाधि वार्षिक समारोह भव्य होगा। समारोह को लेकर तैयारियां तेज कर दी गई हैं। अखिल विश्व गायत्री परिवार के प्रमुख व देव संस्कृति विश्वविद्यालय के कुलाधिपति डॉ.प्रणब पंड्या समारोह के मुख्य अतिथि होंगे।

एचआईएचटी के अध्यक्षीय समिति के सदस्य व स्वामी राम हिमालयन विश्वविद्यालय (एसआरएचयू) के कुलपति डॉ.विजय धस्माना ने बताया कि ट्रस्ट के संस्थापक डॉ.स्वामी राम जी के 23वीं महासमाधि वर्षगांठ का समारोह इस वर्ष भी भव्य होगा। समारोह को सफल बनाने के लिए संस्थान में व्यापक तैयारियां की जा रही हैं। डॉ.धस्माना ने बताया कि गायत्री परिवार के प्रमुख व देव संस्कृति विश्वविद्यालय के कुलाधिपति डॉ.प्रणब पंड्या समारोह के मुख्य अतिथि होंगे।

इसी कड़ी में हरिद्वार में भारत माता मंदिर के संस्थापक स्वामी सत्यमित्रानंद जी को मरणोपरांत स्वामी राम मानवता पुरस्कार-2019 से सम्मानित किया जाएगा। उनको यह सम्मान समाज के कमजोर वर्गों के सामाजिक उत्थान के क्षेत्र में किए गए अहम योगदान के लिए दिया जाएगा। उन्हें गोल्ड मेडल, प्रशस्ति पत्र तथा पांच लाख रुपये का नगद पुरस्कार भी दिया जाएगा। साथ ही स्वामी राम हिमलायन विश्वविद्यालय सहित प्रदेशभर के करीब सकैड़ों छात्र-छात्राओं को छात्रवृति बांटी जाएगी।

इस दौरान संस्थान से जुड़े कर्मचारियों को बेस्ट इंप्लवाई अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा। इसके बाद दोपहर में भंडारा आयोजित किया जाएगा। शाम को भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम में देश-विदेश से स्वामी जी के हजारों अनुयायी भी शिरकत करेंगे।