बदरीनाथ के पर्यटकों को लुभाने के लिए नवम्बर में होगा उत्सव

0
647
बदरीनाथ

(गोपेश्वर) तीर्थाटन व पर्यटन के लिए चमोली की लोकप्रियता को देखते हुए यहां पर पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए शासन-प्रशासन नये कदम उठाने जा रहा है। गुरुवार को 35 सदस्यीय दल भविष्य बद्री रवाना हो गया है। साथ ही अन्य कई साहसिक पर्यटन के कार्यक्रम आयोजित करने की भी योजना है।
जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया ने बताया कि बदरीनाथ में नवम्बर प्रथम सप्ताह में पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए उत्सव की तरह कार्यक्रम आयोजित प्रस्तावित है।
हालांकि एक ओर हाईकोर्ट ने ऊंचे बुग्यालों में पर्यटकों के रात्रि रहने पर रोक लगाई है। मगर कानून का सम्मान करते हुए अन्य पर्यटक स्थलों पर पर्यटक कैसे आयें और शीतकाल में भी पर्यटक लगातार यहां आते रहे। तीर्थाटन और पर्यटन के अलग-अलग सर्किट चिह्नित कर उनमें पर्यटकों को लाने के लिए प्रशासन, शासन की मंशा के अनुरूप बडी योजना पर कार्य कर रहा है। जिसमें कानून का भी सम्मान हो और पर्यटक भी आयें। जिलाधिकारी ने बताया कि योजनाओं को सफल बनोने के लिए महत्वपूर्ण कार्य किये जायेंगे।
कितने पर्यटक आये इस पर नहीं है कोई समन्वय
चमेाली जिले में वर्ष भर में कितने देशी विदेशी पर्यटक आते है इसके लिए प्रशासन, नंदादेवी वायोस्फियर विभाग व पर्यटन विभाग में आंकडो को लेकर कोई समन्वय व जानकारी का आदान प्रदान नहीं है जिससे वास्तविक स्थिति सामने नहीं आती है। डीएम का मानना है कि इसमे समन्वय होना आवश्यक है।