‘हैप्पी फिर भाग जाएगी’ का दिल्ली में हुआ प्रमोशन

0
794

नई दिल्ली, रोमांटिक कॉमेडी ड्रामा ‘हैप्पी फिर भाग जाएगी’ की पूरी कास्ट ने रेडिसन ब्लू होटल में फिल्म का प्रमोशन किया। इस मौके पर फिल्म के निर्देशक मुदस्सर अजीज फिल्म में मुख्य भूमिका निभा रही सोनाक्षी सिन्हा सहित पूरी कास्ट मौजूद थी।

इस मौके पर मीडिया से हुई बातचीत में सोनाक्षी ने कहा, ‘हम दुगना हंसी के साथ वापस आए हैं। इस फ्रेंचाइची की पहली फिल्म ‘हैप्पी भाग जाएगी’ को दर्शकों से बहुत प्यार मिला था, भरपूर प्रशंसा मिली थी। उससे मिले हौसलों के दम पर अब हम दुबारा मनोरंजन पर डबल डोज के साथ वापस आए हैं।’

सोनाक्षी ने आगे कहा कि इस फिल्म में हैप्पी के किरदार को प्ले करना बहुत मजेदार रहा, क्योंकि कहानी में एक ही नाम के दो किरदार हैं। इस फिल्म में डायना और जस्सी के साथ काम करना वास्तव में बहुत ही अच्छा रहा।

फिल्म में सह-कलाकार का किरदार निभा रही डायना पेंटी ने कहा, ‘ईमानदारी से कहूं तो इस फिल्म को लेकर मैं बहुत ही खुश हूं, क्योंकि इस सीक्वल में सोनाक्षी हैप्पी के किरदार के बेहद करीब हैं। जब मैंने इस फिल्म की स्क्रिप्ट पढ़ी, तो मुझे वास्तव में मेरी भूमिका पसंद आई। वैसे इस फिल्म में कई ऐसे तत्व हैं, जो इसे पिछली फिल्म से कहीं अधिक दिलचस्प बनाते हैं। दुबारा इस फिल्म का हिस्सा होने पर खुश हूं।

‘हैप्पी फिर भाग जाएगी’ ‘हैप्पी भाग जाएगी’ का सीक्वल है। फिल्म 24 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी। इस फिल्म में सोनाक्षी के अलावा डायना पेंटी, जिमी शेरगिल, जस्सी गिल, अली फजल और पीयूष मिश्रा हैं।