सेटेलाइट फोन का प्रयोग करते प्रोपर्टी डीलर गिरफ्तार

0
877

देहरादून, आर्मी इंटेलिजेंस को सूचना दी गयी की किसी अज्ञात व्यक्ति से बुरांसखंडा क्षेत्र में प्रतिबंधित सेटेलाइट फोन का प्रयोग किया जा रहा है। इस सूचना पर तत्काल उच्चाधिकारियों को अवगत कराया गया। जिस पर निर्देशन एवं पुलिस अधीक्षक नगर व क्षेत्रधिकारी मसूरी के पर्यवेक्षण में थाना पुलिस, स्थानीय अभिसूचना इकाई, आर्मी इंटेलिजेंस की संयुक्त टीम गठित की गई।

गठित टीम ने ठोस पतारसी/ सुरागरसी करते हुए बुरांसखंडा से अभियुक्त आलोक कुमार यादव को सैटेलाइट फोन के साथ गिरफ्तार किया, जिसके विरुद्ध थाना राजपुर में मुकदमा अपराध संख्या 36/18 धारा 3/6(1)(ए) भारतीय बेतार तार यांत्रिकी अधिनियम पंजीकृत किया गया।

अभियुक्त से केंद्रीय इंटेलिजेंस ब्यूरो /स्थानीय अभिसूचना इकाई देहरादून/स्पेशल ब्रांच देहरादून/ आर्मी इंटेलिजेंस की टीमो द्वारा पूछताछ की जा रही है। 44 वर्ष का आलोक कुमार, शालीमार बाग,दिल्ली के रहने वाला है व  व्यवसाय से प्रोपर्टी डीलर/बिल्डर है। बरामद कर गया 1 अदद सेटेलाइट फोन थुराया कंपनी XT- LITE का है व इसकी कीमत लगभग ₹ 64000/- बताई जा रहीं है।