अतिक्रमण पर प्रशासन की कार्रवाई के खिलाफ धरना 

0
448
गोपेश्वर,  चमोली तहसील प्रशासन व नगर पालिका के अतिक्रमण के खिलाफ 18 जुलाई को गोपेश्वर नगर में की गई कार्रवाई का विरोध शुरू हो गया है। प्रशासन की कार्रवाई से प्रभावित हुए स्थानीय लोगों ने जिलाधिकारी कार्यालय परिसर में धरना शुरू कर दिया है। धरना दे रहे लोगों ने प्रशासन से आवासी व्यवस्था करने, रोजगार दिये जाने सहित विभिन्न मांगों पर कार्रवाई की मांग की गई है। उन्होंने मांगों पर कार्रवाई होने तक आंदोलन जारी रखने की बता कही है।
बीते 18 जुलाई को चमोली तहसील प्रशासन और नगर पालिका चमोली-गोपेश्वर की ओर संयुक्त रूप से अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया गया। इस दौरान यहां नगर के नैग्वाड मोहल्ले के समीप सरकारी भूमि पर बने 6 आवासीय भवनों को ध्वस्त किया गया। जिसके बाद अब यहां निवास कर रहे परिवारों ने भवन निर्माण के लिए भूमि उपलब्ध कराने, रोजगार देने और आवास सुविधा देने की मांग पर अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया गया है।
जिलाधिकारी कार्यालय परिसर में धरने पर बैठे पुष्कर लाल, मीना देवी, सुमित्रा देवी, मधु देवी, दर्शन लाल और सोहन लाल का कहना है कि प्रशासन की ओर से की गई कार्रवाई के बाद वे बेघर हो गये हैं। बरसात के मौसम में वे परिवार के साथ दर-ब-दर भटकने को मजबूर हैं। जबकि माधी देवी की ओर से सरकार की ओर से भूमि आवंटन की प्रक्रिया के गतिमान होने के बावजूद प्रशासन की ओर से कार्रवाई की बात कही गई है। धरना दे रहे प्रभावितों ने मांगों पर कार्रवाई होने तक आंदोलन जारी रखने की बात कही गई है।
“गोपेश्वर में अतिक्रमण के खिलाफ की गई कार्रवाई जांच रिपोर्ट और नियमों के आधार पर की गई है। ऐसे में अब आंदोलन करने को लेकर उच्चाधिकारियों से वार्ता के बाद अग्रिम कार्रवाई अमल में लाई जाएगी कहा, ” बुशरा अंसारी, उपजिलाधिकारी, चमोली ने।