पद्मावती के विरोध की आग भड़की

0
659

रुद्रपुर- पद्मावती फिल्म के विरोध की आग लगातार भडकती जा रही है। जिसके चलते जनपद उधमसिंहनगर में भी विरोध की चिंगारी भडकती दिख रही है, फिल्म का विरोध करते हुए लोगों ने फिल्म के निर्देशक संजय लीला भंसाली का पुतला दहन कर आक्रोश जाहिर किया।

पद्मावती फिल्म का विरोध करते हुए दर्शकों ने इसे इतिहास के छेडछाड बताते हुए कहा कि एक कुत्सित अन्तरराष्ट्रीय साजिश के तहत हिन्दू देवी देवताओं, भारतीय गौरव के प्रतीकों एवं राष्ट्र नायकों को अपमानित करके हिन्दुओं के मनोबल एवं स्वाभिमान को तोड़कर हिन्दू पुनर्जागरण को अवरुद्ध करने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस साजिश की जांच करवाकर षडय़ंत्रकारियों को न केवल बेनकाब करना चाहिए बल्कि उन्हें कठोर दंड भी दिलवाना चाहिए, ताकि आगे से कोई ऐसे कुकर्म करने की हिम्मत ही नहीं जुटा सके। उन्होंने कहा कि इतिहास के साथ किसी भी प्रकार का छेड़छाड़ नहीं होना चाहिए। कहा कि यह अपमान सीधे सीधे नारी शक्ति का अपमान है। जिसे देश की जनता नहीं सहन करेगी।