हिंदू जागरण मंच युवा वाहिनी ने भंसाली का पुतला फूंका

0
695

ऋषिकेश,  संजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मावत को लेकर विरोध तेज हो गया है। हिन्दू जागरण मंच की युवा वाहिनी ने घाट चौराहे पर जोरदार प्रदर्शन कर फिल्म का विरोध किया और ऋषिकेश मे फिल्म न चलाने की चेतावनी दी। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने फिल्म निर्माता संजय लीला भंसाली का पुतला भी फूंका।

राजपूतों के इतिहास को लेकर विवादों से घिरी फिल्म ‘पद्मावत’ से सुप्रीम कोर्ट ने रोक हटाते हुए रिलीज करने का निर्णय सुनाया था। 25 जनवरी को देश भर के सिनेमाघरों में फिल्म को रिलीज किया जाना है। जिसको लेकर देश के विभिन्न स्थानों पर एक बार फिर से विरोध प्रदर्शन के दौर तेज हो गए हैं। इसकी तपिश धर्मनगरी मे भी महसूस की गई।

हिन्दू जागरण मंच की युवा वाहिनी के नगर महामंत्री नीटू शर्मा के नेतृत्व में बड़ी संख्या मे कार्यकर्ता हरिद्वार रोड़ स्थित पुरानी चुंगी पर एकत्र हुए जहां से रैली निकाल प्रदर्शन किया। घाट चौक पर कार्यकर्ता ने भंसाली के पुतले को अग्नि के हवाले किया। इस दौरान प्रदर्शनकारियों को संबोधित करते हुए हिजांम के प्रदेश उपाध्यक्ष सतवीर तोमर ने कहा कि, फिल्म में इतिहास के साथ छेड़छाड़ की गई है, जिससे हिन्दू संस्कृति को भी नुकसान पहुंचा है, इस फिल्म को यहां नही चलने दिया जाएगा।