सलमान के विरोध में सड़कों पर उतरा वाल्मीकि समाज

0
827

हरिद्वार, फिल्म अभिनेता सलमान खान की मुश्किलें कम होती नजर नहीं आ रही हैं। उनके विवादित बयान के बाद धर्मनगरी में उनका न केवल विरोध प्रदर्शन हुआ, बल्कि वाल्मीकि समाज ने उनके खिलाफ कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराने के लिए तहरीर भी दी है।
वाल्मीकि समाज के लोगों ने प्रदर्शन करते हुए सलमान से तत्काल माफी मांगने की मांग की। इस दौरान उन्होंने फिल्म अभिनेता का पुतला फूंका। समाज के नेताओं ने कहा कि सलमान ने पूरे वाल्मीकि समाज को लेकर अपशब्द कहें हैं, जो गलत है। साथ ही उन्होंने अभिनेत्री शिल्पा राज कुन्द्रा पर भी आरोप लगाए हैं। वाल्मीकि समाज के लोगों ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि सलमान माफी नहीं मांगते हैं तो पूरे देश में उनका विरोध किया जाएगा। सलमान के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज कराया जा रहा है।
विदित हो कि फिल्म अभिनेता सलमान खान और विवादों का चोली दामन का जैसा रिश्ता है। पहले विवाद से वह अभीतक उबरे भी नहीं कि फिर से उनका विरोध होने लगा। दरअसल सलमान खान और शिल्पा राज कुन्द्रा पर वाल्मीकि समाज ने अपशब्द कहने का आरोप लगाया है। इस बयान से आक्रोशित समाज के लोग भड़क उठे हैं और देशभर में दोनों का कड़ा विरोध हो रहा है। एक डांस शो के दौरान गेस्ट बनकर आए सालमान ने वाल्मीकि समाज पर कुछ आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। हालांकि ये एपिसोड अभी तक टेलीकास्ट नहीं हुआ है पर प्रोमों में दिखाए जाने के बाद इस पर हंगामा होने लगा है।