मौसम के बदलने से बीमार हो रहे हैं लोग

0
709

ऋषिकेश। तीर्थनगरी में अचानक मौसम ने करवट बदल ली है। सुबह शाम बह रही ठंडी हवाओं ने मौसम के मिजाज को एकदम से बदल दिया है। पिछले दो दिनों से मौसम में आए परिवर्तन से सर्दी, जुकाम, बुखार के मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है। एम्स अस्पताल की ओपीडी में जहां इन दो दिनों मे सैकड़ों मरीज पहुंचे, वहीं राजकीय चिकित्सालय मे भी कुछ ऐसी ही तस्वीर दिखी।

इस बार अक्टूबर के अंतिम सप्ताह तक दिन में तेज धूप होने से लोग गर्मी से परेशान थे, लेकिन अब मौसम ने तेजी से करवट बदली है। रात के मौसम में इन दो दिनों मे बदलाव हुआ है। रात में हल्की ठंडक होने लगी है। सुबह-शाम हल्की सर्दी का एहसास होने लगा है। मौसम के इस उतार चढ़ाव से वायरल फीवर, सर्दी, जुकाम, बच्चों में कोल्ड डायरिया जैसी बीमारियां फैलने लगी हैं। हालांकि, दिन के समय अभी सर्दी नहीं है।
मौसम के बदलते मिजाज ने नगर के तमाम प्राइवेट अस्पतलो मे भी मरीजों की संख्या बढ़ा दी है। सामान्य दिनों में के मुकाबले से यह संख्या दोगुनी हो गई है। निर्मल हास्पिटल के फिजिशियन डॉ. अमित अग्रवाल ने बताया कि मौसम में बदलाव से मरीजों की संख्या बढ़ी है। इसमें सबसे ज्यादा मरीज वायरल फीवर के आ रहे हैं।
उन्होंने कहा कि बच्चों में कोल्ड डायरिया के मामले सामने आ रहे हैं। उनका कहना है कि मौसम परिवर्तन से बुखार, जुकाम, सर्दी, खांसी के मरीज बड़ी संख्या में अस्पताल में पहुंच रहे हैं। मौसम में बदलाव के दौरान खान पान व रहन सहन पर ध्यान दिया जाना अति आवश्यक है। तभी मौसमी बीमारियों के प्रकोप बचा जा सकता है।