सफर के लिए चुकानी पड़ रही मुंह मांगी कीमत

0
662

ऋषिकेश। यमकेश्वर ब्लाक में रहने वाले ग्रामीणों को मनमाना किराया चुका कर सफर करने को विवश होना पड़ रहा है। रोड़वेज व्यवस्था न होने की वजह से ब्लाक के तल्ला बनास, किमसार, धारकोट, आम काठल, अमोला, देवराणा, कांडा सहित अनेक गांवों के लोग जीप वाहन पर ही निर्भर हैं। इसी का फायदा वर्षों से जीप चालक उठा रहे हैं।
यमकेश्वर ब्लाक के तमाम ग्रामीण ऋषिकेश बाजार पर ही निर्भर हैं। सूई से लेकर हर आवश्यक सामान के लिए ग्रामीणों को यहीं दौड़ लगानी पड़ती है। शादियों की शापिंग के लिए भी इनके लिए ऋषिकेश मुख्य बाजार है। इसके अलावा इन ग्रामीण क्षेत्रों के सरकारी कर्मचारियों को भी अपनी मंजिल तक पहुंचने के लिए जीप वाहनों का ही सहारा लेना पड़ता है। हरिद्वार रोड़ स्थित निगम कार्यालय के बाहर जीप स्टेण्ड पर अपनी मंजिल पर पहुंचने के इन्तजार में ग्रामीण घंटों का इंतजार करते हुए रोजाना देखे जा सकते हैं। इन ग्रामीणों की परेशनियां यहीं तक सीमित नही है बल्कि फुलपेक वाहनों में गड्डे वाली सड़कों से होकर इन्हे अपने गंतव्यो तक पहुंचने के लिए विवश होना पड़ता है। मौलिक सुविधाओं के लिए वर्षो से संघर्ष कर रहे पौड़ी लोकसभा क्षेत्र के ग्रामीणों की लूटखसोट पर नकैल कसने के लिए प्रशासन की और से कभी कोई पहल नही किया जाना जहा साफतौर पर प्रशासनिक अक्रमण्यता की ओर इशारा कर रहा है वहीं ठसाठस यात्रियों को भरकर कोड़िया किमसार मार्ग पर चल रही। इन गाड़ियों की ओर प्रशासनिक अधिकारी ध्यान देने को तैयार नही हैं।
एआरटीओ डॉ. अनीता चमोला का कहना है कि इस प्रकार की शिकायतें पहले भी मिली हैं जिनकी जांच कर शीघ्र कार्रवाई की जाएगी। हालांकि विभाग की ओर से दूरी के हिसाब से किराया निश्चित है उसके बाद भी यदि वाहन चालक यात्रियों से अधिक किराया वसूल कर रहे हैं तो उनके खिलाफ जांच कर कार्रवाई होगी।