जनता की समस्याओं के समाधान में ना-नुकर बर्दाश्त नहीं

0
920

चंपावत। जिलाधिकारी ने तहसील दिवस में आए सभी समस्याओं का एक माह में गंभीरता के साथ निस्तारण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि स्थानीय स्तर से हल हो सकने वाली समस्याओं के समाधान में ना-नुकर बर्दाश्त नही की जाएगी। मंगलवार को तहसील दिवस में 9 समस्याएं शिकायतकर्ताओं ने रखी, सभी समस्याओं का स्थल पर ही समाधान किया गया।
जिलाधिकारी ने विगत तहसील दिवस तथा बीडीसी बैठक में आयी शिकायतों पर हुई कार्यवाही की समीक्षा की और एक सप्ताह में कृत कार्यवाही से अवगत न कराने पर कार्यवाही के लिए तैयार रहने को कहा। कहा कि दीर्घकालीन एवं शासन स्तर से हल होने वाली समस्याओं के प्रस्ताव समय से शासन को भेजना सुनिश्चित करें। लम्बी अवधि के कार्यो के लिए प्रस्ताव प्रस्तुत कर अनुपालन आख्या से तहसील व शिकायतकर्ता को सूचित करें। साथ ही​ कहा कि बिना अवकाश स्वीकृति के अनुपस्थित रहने वाले अधिकारियों का वेतन रोकने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने तहसील दिवस पाटी में मूलाकोट क्षेत्र में अवैध खनन की शिकायत पर थाना पुलिस पाटी को सख्त कार्यवाही कर अवैध खनन पर अंकुश लगाने, पाटी में पेयजल की समस्या पर जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियंता को पाटी सहित अन्य गांवों में भी टूटी पेयजल लाइनों को चिन्हित कर मरम्मत के लिए स्वयं पहल करने के निर्देश दिए।
चौड़ाकोट में शौचालयों के निर्माण का भुगतान न होने पर जिलाधिकारी ने स्वजल विभाग को शौचालय पूर्ण करने वाले परिवारों को भुगतान कर दूसरी किस्त जारी करने के निर्देश दिए।
मुख्य विकास अधिकारी एसएस बिष्ट ने जिन लाभार्थियों द्वारा अभी तक शौचालय निर्माण प्रारम्भ नहीं किया है, उन्हें शौचालय निर्माण हेतु प्रेरित करने के निर्देश दिए।
तहसील दिवस में खेतीखान के राजेर्न्द प्रसाद ने दैवी आपदा में मकान टूटने की शिकायत पर उप जिलाधिकारी आरसी गौतम ने अवगत कराया कि भवन का आंगणन कर 5,500 रूपये की धनराशि उपलब्ध कराने के साथ ही प्रधानमंत्री आवास में नाम दर्ज कर दिया है।
बड़ेथ के पूर्णानंद ने बगीचे की घेरबाढ़ हेतु सहायता करने के आवेदन पर जिलाधिकारी ने उद्यान विभाग को सभी जरूरी सुविधाएं काश्तकारों को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। दिवान सिंह की पनिया से रीठाखाल सड़क चौड़ीकरण तथा मलबा हटाने की शिकायत पर जिलाधिकारी ने पीएमजीएसवाई को तत्काल सड़क अपने पजेशन में लेकर आंगणन कर प्रस्ताव शासन में सम्मिड करने के निर्देश दिए। समाज कल्याण द्वारा एक विधवा महिला की पेंशन तहसील दिवस में स्वीकृत की गई।
रीठा साहिब में लदिया नदी पर झूलापुल बनाने तथा रीठा से ढोलीगांव सड़क पर पुलिया बनाने के आवेदन पर जिलाधिकारी ने लोनिवि को आंगणन शासन को संदर्भित करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने तहसील क्षेत्राधिकार में आने वाले सभी प्रकरणों पर 15 दिन के अंदर समुचित कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
तहसील दिवस में दुग्ध विभाग को 50 लीटर से कम दूध समिति में देने तथा दूध को भी प्रत्येक पखवाड़े में चैक करने, पर्यटन को होम स्टे योजना के प्रचार-प्रसार हेतु पाटी में कैम्प आयोजित करने,
पशु चिकित्सा अधिकारी के अवकाश में होने तथा प्रभारी के उपस्थित न होने पर जिलाधिकारी ने उसका वेतन रोकने के निर्देश तहसील दिवस में दिए।
तहसील दिवस में परियोजना निदेशक एचजी भट्ट, सीएमओ डा.आरपी खंडूरी, खेल अधिकारी आरएस धामी, महाप्रबंधक जिला उद्योग केर्न्द जीपी जोशी, ग्रामोद्योग अधिकारी एनसी कोठारी सहित सेवायोजन अधिकारी, ईई लोनिवि चम्पावत व लोहाघाट, विद्युत, जल संस्थान आदि अधिकारी उपस्थित थे।