निगम की नोटिस के विरोध में बस्तीवासियों का प्रदर्शन

0
605

देहरादून। नगर निगम द्वारा नोटिस दिए जाने के विरोध में बस्तीवासियों ने अपनी अपनी बस्तियों में सरकार के खिलाफ मंगलवार को प्रदर्शन कर नोटिस दिए जाने का पूरजोर विरोध किया। इस मौके पर मौजूद कांग्रेस के पूर्व विधायक राजकुमार ने सरकार से आरपार की लड़ाई लड़ने की चेतावनी दी।
हाई कोर्ट के आदेश में हटाए जा रहे अतिक्रमण के बाद अब बस्तियों को हटाने के निगम के विरोध में नई बस्ती चन्दर रोड, महात्मा गांधी बस्ती में क्षेत्रवासी इकटठा हुए और उन्होंने पूर्व विधायक राजकुमार की उपस्थिति में प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए विरोध प्रदर्शन किया। इस मौके पर वक्ताओं ने कहा कि जब पूर्ववर्ती सरकार ने मलिन बस्तीवासियों को मालिकाना हक देने के लिए कार्य किया और व्यवस्था बनाई तो वर्तमान सरकार ने उस व्यवस्था को लागू नहीं किया गया। उनका कहना है कि अब सरकार के खिलाफ एकजुट होकर आर पार का आंदोलन किया जायेगा।
पूर्व विधायक राजकुमार ने कहा कि अब तक 1600 लोगों को नोटिस दिये जा चुके है और कुछ को दिये जा रहे है, जिनमें से दीपनगर, नई बस्ती चन्दर रोड, महात्मा गांधी बस्ती, विवेक विहार, राजीव नगर आदि प्रमुख है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में मलिन बस्तियां 1977 से 1980 के बीच बसी हुई है और वहां पर कोई भी सरकार रही हो सभी प्रकार की सुविधायें प्रदान की है और आज अतिक्रमण के नाम पर उन्हें उजाड़ने का काम किया जा रहा है।
उनका कहना है कि इसके लिए वह हाई कोर्ट एवं सुप्रीम कोर्ट की शरण में जाएंगे। उनका कहना है कि सरकारी कार्यालय अतिक्रमण की जद में है और उन्हें भी तत्काल प्रभाव से हटाया जाना चाहिए, अन्यथा अतिक्रमण हटाये जाने का विरोध सड़कों पर उतरकर किया जायेगा। सरकारें चाहे किसी भी दल का हो उसे पीड़ित पक्षों को सुनना चाहिए।
उनका कहना है कि पूर्ववर्ती सरकार के मलिन बस्तियों को मालिकाना हक दिए जाने के लिए बनाए गए अधिनियम को तत्काल लागू कर लोगों को राहत प्रादान करना चाहिए। लेकिन यह सरकार राहत देने के वजाए लोगों पर आफत बरसा रही है। सरकार के जनविरोधी रवैया कांग्रेस किसी भी हालत में बर्दाश्त नही करेगी और इसका मुहतोड़ जवाब सड़कों पर उतरकर आंदोलन किया जायेगा।
इस अवसर पर पूर्व विधायक राजकुमार, भूपेंद्र बिष्ट, जहाॅगीर खान, अशोक शर्मा, विवेक चौहान, उदयवीर मल, अवनिश कुमार गुप्ता, कमर खान, उसमान खान, सरदा अहमद, विनोद, संजय, मोहन, पवन, इकबाल खान, सईद अहमद, अरसद खान, अनवर, सरफराज खान, अकरम खान, संदीप कुमार, अशोक कुमार, चंदर, सुंदर, गंगा राम, सईद, अनेक बस्तीवासी एवं कांग्रेसजन मौजूद थे।