पुलकित सम्राट ने कि मीडिया के साथ बदसलूकी

0
1015

पुलकित सम्राट और श्वेता रोहिरा का रिश्ता टूटने की खबर पिछले कुछ महींनों से आए दिन मीडिया में बनीं हुई है।इसी कड़ी में पुलकित सम्राट और श्वेता रोहिरा ने आपसी समझौते से एक दूसरे से अलग होने का फैसला कर लिया है।अभिनेता सलमान खान की राखी बहन श्वेता रोहिरा और पुलकित सम्राट की सालों की मोहब्बत दो साल पहले शादी के पवित्र बंधन में बंधी थी। शादी को अभी दो साल ही हुए थे कि इनके रिश्ते इतने बिगड़ गए कि दोनों ने तलाक लेने का फैसला किया।

आपसी सहमती से दोनों सोमवार की दोपहर मुंबई के बांद्रा कोर्ट में तलाक की अर्जी फाइल करने पहुंचे। कोर्ट पहुंचते ही पुलकित ने मीडिया कर्मियों के साथ जमकर हंगामा किया और मीडिया फोटोग्राफर से बदसलूकी भी की।

बांद्रा कोर्ट में तलाक फाइल करने पहुंचे पुलकित की मीडिया कर्मियों से जोरदार झड़प हो गई। जब मीडिया के एक फोटॉग्रफर ने पुलकित की तस्वीर लेने की कोशिश की तो वह उस कैमरामैन से बदसलूकी करने लगे। पुलकित यहीं नहीं रुके उन्होंने कैमरामैन को धमकी देते हुए कहा कि अगर उनकी फोटो खींची तो वह उन्हें फोटो खींचने के लायक नहीं रहने देंगे।