बेंगलुरु। खेलों का सामान बनाने वाली दुनिया की दिग्गज कंपनी प्यूमा ने भारतीय राष्ट्रीय टीम के गोलकीपर और देश के सबसे लोकप्रिय फुटबॉल खिलाड़ियों में से एक गुरप्रीत सिंह संधू के साथ करार किया है।
करार के तहत संधू राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में ब्रांड का प्रतिनिधित्व करेंगे, जिसकी शुरुआत कल किंग्स कप 2019 से होगी। संधू पहले ऐसे भारतीय फुटबॉलर हैं, जिन्होंने नार्वे प्रीमियर लीग में हिस्सा लिया है। वह इस लीग में स्टाबाएक के लिए खेले हैं। इसके अलावा उनकी कप्तानी में भारत ने एशिया कप 2019 में थाईलैंड को शिकस्त दी थी। मैदान पर अपने शानदार प्रदर्शन के लिए जाने जाने वाले गुरप्रीत ने इंडियन सुपर लीग 2018-19 सत्र में बेंगलुरू एफसी की तरफ से खेलते हुए गोल्डन ग्लोव अवार्ड जीता था।
प्यूमा के साथ करार पर संधू ने कहा कि प्यूमा एक बेहतरीन ब्रांड है और देश में फुटबॉल को बढ़ावा देने के लिए प्यूमा ने बेहतरीन कार्य किया है। इसलिए प्यूमा के साथ काम करना मेरे लिए एक स्वाभाविक कदम था। मैं ब्रांड के साथ लंबे और फलदायी जुड़ाव की उम्मीद करता हूं।