चिली मिलिट्री परेड में आकर्षण का केंद्र रहे ये छोटे सिपाही

0
779

कुत्तों की खूबसूरत ब्रिड गोल्डन रिट्रीवर के बच्चे जो बड़े होकर आर्मी में अपनी सेवा देंगे उन्होंने उस समय लोगों को मन मोह लिया जब वह चिली के वार्षिक सैन्य परेड में आर्मी वालों की गोद में बैठे नजर आए।

चिली के 208वें स्वतंत्रता दिवस का जश्न मनाने के लिए कुत्तों के इन बच्चों ने सैन्य परेड में भाग लिया।

कुत्तों की यह तस्वीरें और विडियो अब वायरल हो चुके हैं, जिनमें यह कुत्ते के बच्चे पुलिस ट्रेनर की गोद में नियोन ग्रीन पाउच में बैठे हुए हैं।

यह पप्पी यूनिट एक जैसी वर्दी में चलने वाले आर्मी को फॉलो कर रहे थे जिन्होंने अडल्ट गोल्डन रिट्रीवर्स और लैब्राडर्स को पकड़ रखा था, और सभी कुत्तों ने छोटे जूते पहने हुए थे।

यह कुत्ते देश की राष्ट्रीय पुलिस बल कार्बिनरोस-डी-चाइल के कैनाइन यूनिट से संबंधित हैं।

पुलिस के कुत्तों की यह सुंदर तस्वीरें सोशल मीडिया पर हजारों बार शेयर की गई हैं।