पूर्णागिरि मेला शुरू, भाजपा नेता भगत ने किया उद्घाटन 

0
932
FILE
टनकपुर (चंपावत), उत्तर भारत का सुप्रसिद्ध पूर्णागिरि मेला शुरू हो गया। मेले का शुभारंभ भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत ने किया। इस दौरान प्रदेश महामंत्री राजेंद्र भंडारी भी मौजूद रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता विधायक कैलाश चंद्र गहतोड़ी और संचालन पूर्णागिरि मंदिर समिति के अध्यक्ष पंडित भुवन चंद्र पांडेय ने किया।
इससे पहले महिलाओं ने कलश यात्रा निकाली। छोलिया नृतकों ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया। कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय की छात्राओं ने स्वागत गीत गान किया। मुख्य अतिथि भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत ने ठुलीगाड़ में आयोजित कार्यक्रम में दीप प्रज्ज्वलित कर मेले का शुभारंभ किया। इस दौरान उन्होंने जिला पंचायत, मंदिर समिति और प्रशासन की सभी व्यवस्थाओं की प्रशंसा की।
उन्होंने कहा कि जो भी माता के दरबार में सच्चे मन से मन्नत मांगता है, माता रानी उसकी मन्नत को पूरा करती हैं। उन्होंने कहा कि वह 22 साल पहले माता के दर्शन को पहली बार आए थे। इस अवसर पर भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष खिलेंद्र चैधरी, जिलाध्यक्ष दीप चंद्र पाठक, प्रदेश मंत्री किरन देवी, जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि प्रकाश राय, डीएम सुरेंद्र नारायण पांडेय, एसपी लोकेश्वर सिंह, एडीएम टीएस मर्तोलिया, सीएमओ आरपी खंडूरी, एसडीएम दयानंद सरस्वती, मेला अधिकारी राजेश कुमार, सीओ विपिन चन्द्र पंत, कोतवाल धीरेन्द्र कुमार, आरटीओ रश्मि भट्ट, पीटीओ वीके सिंह, कैलाश पांडेय आदि मौजूद रहे।
उधऱ, पूर्णागिरि मेले में स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना वायरस के मद्देनजर भैरव मंदिर एवं काली मंदिर और स्वास्थ्य शिविर लगाया है। सीएमओ डॉ. आरपी खंडूरी ने बताया कि मंदिर कमेटी को 14 डॉक्टरों की टीम सौंपी गई है। टनकपुर और बनबसा में छह डॉक्टरों की टीम जांच के लिए लगाई गई है।
मेले में महिलाओं को रोजगार देने के मकसद से इस बार भंडारों और प्रसाद  वितरण का काम महिलाओं को सौंपा गया है। एसडीएम व मेला मजिस्ट्रेट दयानंद सरस्वती की इस पहल की हर कोई प्रशंसा कर रहा है। जंगलीजानवर सड़क पर न आ पाए इसके लिए वन विभाग ने सड़क किनारे फैंसिंग की है।