पूर्णागिरि जनशताब्दी एक्सप्रेस उल्टी दिशा में दौड़ी, देखें वीडियो

0
789
पूर्णागिरि

दिल्ली से टनकपुर जा रही पूर्णागिरि जनशताब्दी एक्सप्रेस रोलडाउन हो गई और गंतव्य की ओर जाने की बजाय विपरीत दिशा में दौड़ पड़ी। मामले की सूचना लोको स्टाफ और गार्ड ने कंट्रोल रूप को दी। इसके बाद जैसे-तैसे ट्रेन को खटीमा के गेट संख्या-35 के पास रोका गया। इसके बाद यात्रियों को सड़क मार्ग से आगे भेजा गया। पूरे मामले में कनिष्ठ प्रशासनिक ग्रेड की टीम को जांच के आदेश दिए गए हैं, जबकि ट्रेन के लोको पायलट और गार्ड को निलंबित कर दिया गया है।

-सभी यात्रियों को सड़क मार्ग से आगे भेजा गया

जब पूर्णागिरि जनशताब्दी एक्सप्रेस (05326) दिल्ली से पीलीभीत होते हुए टनकपुर जा रही थी, तभी एक गाय ट्रेन की चपेट में आ गई। अचानक लगाए गए ब्रेक की वजह से इंजन का प्रेशर डाउन हो गया और ट्रेन आगे जाने की बजाय उल्टी दिशा में अनियंत्रित गति से जाने लगी।

इस दौरान ट्रेन को रोकने की काफी कोशिश हुई। गार्ड एवं लोको स्टाफ द्वारा कंट्रोल को सूचना दिए जाने पर किसी तरह से ट्रेन को खटीमा के पास गेट संख्या-35 पर रोका जा सका। तब तक ट्रेन 60 यात्रियों को लेकर 20 किलोमीटर का सफर विपरित दिशा में तय कर चुकी थी।

घटना को देखते हुए कनिष्ठ प्रशासनिक ग्रेड की टीम को जांच के आदेश दिए गए हैं। साथ ही ट्रेन के लोको पायलट और गार्ड को निलंबित कर दिया गया है। वहीं ट्रेन के रुकने के बाद सभी यात्रियों को सड़क मार्ग से उनके गंतव्य तक भेजा गया।