नई दिल्ली, भारतीय स्टार महिला बैडमिंटन खिलाड़ी व रियो ओलंपिक की रजत पदक विजेता पीवी सिंधु हांगकांग ओपन से बाहर हो गई हैं। सिंधु को कोरिया की सुंग जी ह्यून ने शिकस्त दी।प्री क्वार्टर फाइनल में ह्यून ने 59 मिनट तक चले एक कड़े मुकाबले में सिंधु को 26-24,22-20 से शिकस्त देकर क्वार्टरफाइनल में प्रवेश किया।
दोनों खिलाड़ी अब तक 14 बार एक दूसरे का सामना कर चुकी हैं, जिसमें सिंधु ने आठ और ह्यून ने 6 मुकाबलों में जीत दर्ज की है। सिंधु के हार के साथ ही महिला एकल वर्ग में भारतीय चुनौती भी समाप्त हो गई। सिंधु से पहले एक अन्य दिग्गज भारतीय खिलाड़ी साइना नेहवाल पहले ही दौर में हारकर प्रतियोगिता से बाहर हो चुकी हैं।
इससे पहले आज किदाम्बी श्रीकांत इस प्रतियोगिता के क्वार्टरफाइनल में पहुंच गए हैं। श्रीकांत ने प्री-क्वार्टर फाइनल में हमवतन खिलाड़ी एच.एस. प्रणय को एक कड़े मुकाबले में हराकर क्वार्टरफाइनल में प्रवेश किया। श्रीकांत ने एक घंटे और सात मिनट तक चले मुकाबले में प्रणय को 21-18,30-29,21-18 से शिकस्त दी। इन दोनों भारतीय खिलाड़ियों के बीच यह पांचवां मुकाबला था, जिसमें श्रीकांत ने चार और प्रणय ने एक बार जीत हासिल की है। क्वार्टर फाइनल मुकाबले में श्रीकांत का सामना थाईलैंड के कंटफ़ोन वांगचोरन और जापान के केंटा निशिमोटो के बीच होने वाले मैच के विजेता से होगा।