सीरियल ‘प्यार के फटके’ जल्द ही यूट्यूब पर होगा लॉन्च

0
1234

ऋषिकेश, पॉल मीडिया एंड प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले बन रहे टीवी सीरियल प्यार के फटके का हरिपुर कला स्थ्ति शिवा नेशनल पब्लिक स्कूल में शुभ मुहर्त मुख्यातिथि गढ़वाल महासभा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ राजे नेगी एवं स्कूल प्रबंधक प्रेमलाल शर्मा ने रीबन काटकर एवं दीप प्रज्वलित कर मुहूर्त का शुभारंभ किया।

पॉल मीडिया एंड प्रोडक्शन हाउस के डायरेक्टर रवि पॉल ने बताया कि उनके प्रोडक्शन हाउस द्वारा यूट्यूब चैनल पर दर्शकों के लिए हर हफ्ते सामाजिक मुद्दों पर आधारित आधे घंटे का सीरियल दिखाया जाएगा। सीरियल के पहले एपिसोड की शूटिंग आज की गई।

पहले सीरियल की स्कूली बच्चों द्वारा उनके साथ घटने वाले घटनाक्रमों पर आधारित है। प्यार के फटके सीरियल की कोरियोग्राफी कुसुम सक्सेना एवं अंजलि न्याल द्वारा की जा रही है, जबकि स्क्रिप्ट राइटर अभिनव थपलियाल एवं पंकज तोमर द्वारा तैयार की गई है। बैकग्राउंड म्यूजिक प्रखर दीक्षित द्वारा तैयार किया गया है। कैमरामैन की भूमिका राजू गुप्ता और आदित्य चावला निभा रहे हैं।

सीरियल में मुख्य किरदार की भूमिका में हिमांशू सरीन, जॉनी, पंकज तोमर, संजय राव, मोहित शर्मा, माधुरी बिजल्वाण, मनीष चौहान, श्वेता पंवार, पूनम थापा, अनिल निहाल, अभय बर्थवाल शामिल हैं।