यशराज की नई फिल्म ‘कैदी बैंड’ 25 अगस्त को होगी रिलीज

0
1024

यशराज की ओर से मंगलवार को एक और नई फिल्म की अधिकारिक घोषणा कर दी गई, जिसका टाइटल ‘कैदी बैंड’ रखा गया है। इस फिल्म का निर्देशन हबीब फैसल ने किया है, जो इससे पहले यशराज के लिए ‘दो दूनी चार’ और ‘इश्कजादे’ जैसी फिल्मों का निर्देशन कर चुके हैं। आदित्य चोपड़ा निर्माता हैं और आगामी 25 अगस्त को फिल्म रिलीज होगी।

आयुष्मान खुराना और परिणीती चोपड़ा की जोड़ी वाली फिल्म ‘मेरी प्यारी बिंदू’ के बाद यशराज की ये नई फिल्म होगी। इस फिल्म में आदर जैन और अन्या सिंह के नए चेहरों को लॉन्च किया जाएगा। रिश्ते में आदर जैन रणबीर कपूर के कजिन लगते हैं और उनकी बुआ रीमा के बेटे हैं। अन्या सिंह दिल्ली की बताई जाती हैं।

घोषणा के साथ बताया गया है कि ये फिल्म जेल में बंद सात ऐसे लोगों की कहानी है, जो एक म्यूजिकल ग्रुप बनाकर अपनी जिंदगी का रुख बदलने का काम करते हैं। घोषणा के साथ ही फिल्म का ट्रेलर भी लॉन्च कर दिया गया। उम्मीद की जा रही है कि अपने कजिन की लॉन्चिंग फिल्म के प्रमोशन के लिए रणबीर और करीना भी उनका साथ देंगे।