बाजपुर में मिला महारानी विक्टोरिया का खजाना

0
1566

बाजपुर, हरिपुर हरसान में बच्‍चों को नहर में खेलते समय पुलिया के नीचे तीन कट्टे चांदी के सिक्‍के मिले। बीते रोज ग्राम हरिपुरा हरसान में नहर में बच्‍चे खेल रहे थे, खेलते खेलते पुलिया के नीचे को बोरे जैसी कोई चीज का अहसास हुआ। वहां से गुजर रहे लोगों ने उन बोरों को निकाला तो उसमें चांदी के सिक्‍के मिले। सिक्‍कों पर विक्‍टोरिया इम्‍प्रेस किंग जार्ज और 1886 गुदा होने के साथ ब्रिटेन की महारानी का चित्र छापा हुआ है।

वहीं, आज सूचना पर पुलिस ने एक घर से 5 किलो चांदी के सिक्के बरामद किया।  पुलिस ने बताया कि बरामद सिक्के नकली थे। सरला नदी में अज्ञात लोगों द्वारा सिक्कों का एक कट्टा पुलिस के भय से फेंका गया था, जिसे बच्चे सिक्कों को असली समझ अपने घरों में ले आए और यह अफवाह फैलाई गई कहीं से गड़ा हुआ धन बहकर आ गया है। मामले की जानकारी होने पर पुलिस द्वारा लगभग 911 सिक्के बरामद किए गए, जो जांच में नकली पाए गए