जब उत्तराखंडी छोरे R.montz ने मुंबई में बजाया अपने काम का डंका

0
1132

कौन कहता है आंसमा में सुराख नहीं हो सकता,एक पत्थर तो तबियत से उछालों यारों। ऐसा ही अपने जुनुन का पीछा करते हुए उत्तराखंड का एक युवा मुंबई की गलियों में नाम कमा रहे हैं।

25 साल के युवा R.montz कीर्तीनगर श्रीनगर, गढ़वाल के रहने वाले हैं। बहुत ही कम उम्र से R.montz  अपनी कला से लोगों को आकर्षित कर रहें हैं।बीते साल में R.montz ने सबसे पहले गढ़वाली-पुर्तगाली रैप से लोगों से खूब सराहना बटोरी थी। लेकिन यह बात तो हुई उनके उत्तराखंड में रहकर नाम कमाने की पर अब वह सपनों के शहर मुंबई में अपनी अलग पहचान बना रहे हैं।”

बीते दिनों R.montz  ने दो चैनल एशियानेट और एम टीवी के कुछ रिएलीटी शो में काम किया है।अपने इसे अनुभव के बारे में और बात करते हुए R.montz  ने टीम न्यूजपोस्ट से खास बातचीत में बताया कि, “मेरा उत्तराखंड के एक छोटी से जगह से उठकर टीवी तक आने का सफर आसान नहीं था लेकिन मैंने कभी हिम्मत नहीं हारी। R.montz कहते हैं कि, “मेरा अब तक का सफर endemol प्रोडक्शन के साथ बेहतरीन रहा।”

आपको बतादें कि R.montz  ने साउंड इंजिनीयर के तौर पर अपनी शुरुआत मशहूर रिएलिटी शो मलयालम बिग बॉस 3 से और एमटीवी ऐस स्पेस से की है।आगे भी इसी क्षेत्र में काम करने की चाह रखने वाले R.montz ने हमे बताया कि उन्हें, “बॉलीवुड में भी अपनी रैपिंग का जादू चलाना है।साथ ही वह कंपोजर और साउंड इंजिनीयर की तरह और काम करना चाहते हैं।”

आखिरी में R.montz  कहते हैं कि, “इतने बड़े बैनर तले काम करने का मेरा अनुभव बहुत ही अलग और कभी ना भूलने वाला रहा है। थोड़ी-बहुत परेशानियां आई लेकिन कोई भी काम आसान नहीं होता।” इतना ही नहीं R.montz  के गानों को एमटीवी शो सेलिब्रिटी आकांक्षा शर्मा ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर शेयर भी किया है।इसके अलावा अकांक्षा ने अपने आने वाले प्रोजेक्ट के  लिए साथ काम करने की बात भी की है।

R.montz उत्तराखंड के उन युवाओं से जो उनकी तरह एक दिन मुंबई में जाकर काम करना चाहते हैं तो अगर आप अपनी मेहनत और लगन से कोई काम करते हो तो कोई भी चीज आपको रोक नहीं सकती है, अगर आपके अंदर टैलेंट है तो आप हर जगह काम कर सकते हो। बस किसी चीज को करने के लिए एक पैशन होना चाहिए और अगर आप कोई चीज दिल से कर रहे हो तो एक ना एक दिन आपको सफलता जरूर मिलती है।

ऐसे बहुत से युवा है जो अलग-अलग क्षेत्र में उत्तराखंड राज्य का नाम रौशन कर रहे हैं और दूसरे युवाओं के लिए मिसाल पेश कर रहें।