उत्तरकाशी टनल हादसा: एक घंटे में पांच से छह मीटर तक ड्रिल कर रही मशीन

0
319

उत्तरकाशी के सिल्क्यारा टनल में फंसे 40 मजदूरों का निकालने का कार्य जारी है। अमेरीकी जैक एंड पुश अर्थ ऑगर मशीन से लगातार ड्रिलिंग जारी है। यह हाईपावर मशीन एक घंटे में पांच से छह मीटर तक ड्रिल कर रही है लेकिन डेढ़ घंटे में तीन मीटर पाइप ही मलबे में जा पा रहे हैं।

डीएम अभिषेक रूहेला ने बताया कि शुक्रवार सुबह सात बजे तक 21 मीटर ड्रिल किया जा चुका है। पाइपों को वेल्ड करने में और एलाइनमेंट करने में अधिक समय लग रहा है। ड्रिलिंग जारी है और उम्मीद है अब जल्द ही फंसे हुए 40 श्रमिकों का जल्द सकुशल रेस्क्यू हो जाएगा।

इधर, रेस्क्यू ऑपरेशन पर प्रधानमंत्री कार्यालय की नजर है। प्रधानमंत्री कार्यालय लगातार नजर बनाए है।