रेस 3 की पहली झलक

0
675

सलमान खान ने फिल्म रेस 3 की शूटिंग शुरु कर दी है और पहले दिन की शूटिंग के बाद सलमान ने फिल्म के सेट से तस्वीरें सोशल मीडिया पर जारी की हैं। मुंबई के महबूब स्टूडियो में फिल्म का पहला शेड्यूल शुरु हो गया है, जिसमें सलमान के साथ फिल्म की पूरी टीम हिस्सा ले रही है। सलमान ने सोशल मीडिया पर पहले दिन की शूटिंग के बाद टीम के फोटो भी शेयर किए।

टिप्स कंपनी द्वारा बनाई जा रही इस फिल्म में सलमान के साथ बाबी देओल, जैक्लीन फर्नांडिज, सलीम साकीब, डेसी ईरानी और फ्रेडी दारुवाला काम कर रहे हैं। रेस की पहली दो कड़ियों का निर्देशन अब्बास-मस्तान की जोड़ी ने किया था, लेकिन इस बार निर्देशन रिमो डिसूजा कर रहे हैं। इस फिल्म को अगले साल ईद के मौके पर रिलीज किया जाएगा। मुंबई के शेड्यूल को पूरा करने के बाद दिसंबर में ये टीम आबूधाबी में फिल्म का दूसरा शेड्यूल शुरु करेगी।