राफ्टिंग कंपनियों के लिए नियमों में छूट की मांग

0
557

ऋषिकेश,  गंगा नदी राफ्टिंग रोटेशन समिति ने राज्य सरकार से राफ्टिंग करने वाले पर्यटकों के लिए बनाए गए नियमों में छूट दिए जाने की मांग की है।

समिति के अध्यक्ष दिनेश भट्ट ने मुनि की रेती स्थित क्रांति चौक पर मंगलवार को आयोजित पत्रकार वार्ता में कहा कि, “समिति के गठन का मूल उद्देश्य उत्तराखंड में राफ्टिंग व्यवसाय को बढ़ावा देना है।” उन्होंने जिलाधिकारी से सुरक्षा को लेकर एंबुलेंस उपलब्ध कराए जाने की मांग की,  इस विषय को लेकर जल्द ही जिला प्रशासन से मिला जाएगा।

उन्होंने बताया कि वर्तमान में 1984 से गंगा नदी में राफ्टिंग का संचालन एक कंपनी द्वारा किया जा रहा था। आज पूरे उत्तराखंड में 287 कंपनियां राफ्टिंग का संचालन कर रही हैं। इससे गंगा नदी में ही 254 कंपनियां राफ्टिंग का संचालन कर रही है, जिसमें से 200 राफ्टिंग कंपनियां समिति की सदस्य हैं।इनके पास 480 राफ्टों का परमिट है।