राम गंगा में भी राफ्टिंग का हुनर सिखेंगे युवा

0
762

कुमाऊं मंडल विकास निगम की ओर से बीएडीपी (सीमांत क्षेत्र विकास कार्यक्रम) के तहत संचालित रिवर रॉफ्टिंग व रिवर क्रांसिंग प्रशिक्षण जारी है। दूसरे दिन युवाओं को स्वच्छता अभियान के साथ रामगंगा नदी में रॉफ्टिंग कराई गई।

केएमवीएन द्वारा रामगंगा नदी में रिवर रॉफ्टिंग प्रशिक्षण कार्यक्रम चलाया जा रहा है। निगम प्रबंधक दिनेश गुरुरानी ने बताया कि शनिवार को 90 युवाओं को रॉफ्टिंग का प्रशिक्षण दिया गया। साथ ही उन्हें स्वच्छता अभियान से जोड़ा गया। उन्होंने कहा कि जनपद में पर्यटन की अपार संभावनाएं हैं। साहसिक पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए निगम द्वारा युवाओं को समय-समय पर इस तरह के प्रशिक्षण दिए जाते हैं।