राहुल द्रविड़ परिवार सहित परमार्थ निकेतन पहुंचे

0
859

भारतीय क्रिकेट में द वॉल ने नाम से प्रसिद्व रहे राहुल द्रविड़ इन दिनों उत्तराखंड में हैं, कल सपरिवार परमार्थ निकेतन पहुंचे। यहां उन्होंने परमार्थ के परमाध्यक्ष स्वामी चिदानन्द सरस्वती से भेंट कर आशीर्वाद लिया।

स्वामी और द्रविड़ ने खेल में युवाओं विशेष कर बेटियों की भूमिका, युवाओं को पर्यावरण एवं नदियों के संरक्षण के लिये प्रेरित करना तथा बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ जैसे अनेक तत्कालिक विषयों पर चर्चा की।

स्वामी चिदानन्द सरस्वती महाराज ने द्रविड से पर्यावरण संरक्षण के लिए आगे आने का आहवान किया।  इस मौके पर राहुल द्रविड़ ने कहा कि परमार्थ निकेतन वास्तव में ’दिव्यता से परिपूर्ण दिव्य क्षेत्र है जहां प्रवेश करते ही एक अलौकिक आध्यात्मिक शक्ति का अहसास होता है। उन्होने कहा कि स्वंय को पवित्रता और श्रेष्ठ संकल्पों की ओर अग्रसारित करने के लिये यह स्थान सर्वश्रेष्ठ है।

इस मौके पर स्वामी चिदानन्द सरस्वती ने पर्यावरण संरक्षण का प्रतीक रूद्राक्ष का पौधा द्रविड़ परिवार को भेंट किया। राहुल द्रविड और परिवार के सदस्यों ने स्वामी, साध्वी भगवती सरस्वती जी, सुश्री नंदिनी त्रिपाठी ने स्वच्छ जल एवं स्वच्छता की आपूर्ति हेतु विश्व ग्लोब का जलाभिषेक किया।