ऋषिकेश, ऋषिकेश में रिवर राफ्टिंग का मजा हर कोई चाहता है तो इस मजे से भला ऋषिकेश छुट्टियां बिता रहे राहुल द्रविड़ कैसे बच पाते “द इंडियन वॉल” राहुल द्रविड़ ने अपने परिवार के साथ गंगा के वाइट वाटर पर रिवर राफ्टिंग करके यहां के रैपिड का मजा लिया, साथ ही कयाकिंग में भी अपना हाथ आजमाया कयाकिंग करते करते राहुल द्रविड़ ने कुछ अच्छी ड्राइव गंगा में लगाई।
गौरतलब है कि भारतीय अंडर-19 क्रिकेट टीम के मुख्य प्रशिक्षक राहुल द्रविड़ सोमवार को देवभूमि उत्तराखंड पहुंचे थे। पत्नी डॉ. विजेता पेंधारकर, पुत्र समित द्रविड़ व अन्वय द्रविड़ के साथ यहां पहुंचे राहुल द्रविड़ ऋषिकेश-बदरीनाथ मार्ग पर व्यासी के समीप स्थित होटल अटाली गंगा में ठहरे हैं।
राहुल द्रविड़ ने उत्तराखंड की पहली महिला गाइड सुनीता राणा के नेतृत्व में गंगा में राफ्टिंग की। हालांकि, राफ्टिंग में उनकी पत्नी और बच्चे शामिल नहीं हुए। इसके बाद राहुल द्रविड़ ने पत्नी व बच्चों संग व्यासी के निकट ही गंगा में प्रशिक्षित क्याकर्स के साथ क्याकिंग का लुत्फ उठाया। गंगा की लहरों में क्याकिंग कर द्रविड़ का परिवार बेहद रोमांचित था।
पहले दिन राहुल द्रविड़ ने परमार्थ निकेतन पहुंच कर गंगा आरती में भी शिरकत की थी। इसके बाद राहुल द्रविड़ परिवार के साथ होटल में ही छुट्टी बिता रहे हैं। पिछले दिनों से लगातार हो रही बारिश के बाद देवभूमि का मौसम भी खुशनुमा है, जिसका राहुल द्रविड़ व उनका परिवार खूब लुत्फ उठा रहा है। राहुल ने कहा की उनकी यह पहली यात्रा है ऋषिकेश की जो एक यादगार यात्रा में बदल गई है मां गंगा और यहां की प्रकृति ने मन ही मोह लिया है अब ऋषिकेश से एक रिश्ता सा बन गया है।