सत्ता में आएंगे तो सच्ची जीएसटी लाएंगे: राहुल

0
630

देहरादून, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कांग्रेस की सरकार केन्द्र में आती है तो हम हम गब्बर सिंह टैक्स (जीएसटी) को सच्ची जीएसटी में बदल देंगे। एक टैक्स होगा, साधारण टैक्स होगा।

कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने दून के परेड मैदान में से ऐलान किया कि इस बार केंद्र में कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है। सत्ता में आते ही हमारी सरकार ऐतिहासिक कदम उठाएगी। हर गरीब को न्यूनतम इनकम की गारंटी दी जाएगी। उन्होंने मध्यप्रदेश, राजस्थान, छतीसगढ़,पंजाब का नाम लेते हुए कहा कि हमने किसानों से किए वादों यानी ऋण को दस दिन से पहले ही पूरा किया लेकिन ये सरकार किसानों साढ़े तीन रुपये प्रतिदिन रहे रही है।

देहरादून रैली में कांग्रेस अध्यक्ष ने रैली में एक बड़ी घोषणा करते हुए कहा कि हम गब्बर सिंह टैक्स (जीएसटी) को सच्ची जीएसटी में बदल देंगे। एक टैक्स होगा, साधरण टैक्स होगा। नरेंद्र मोदी की भयंकर गलती की माफी मैं आप लोगों से मांगता हूं। पुलवामा हमले के दिन हिंदुस्तान के छह एयरपोर्ट अडानी को दिए गए। माल्या और नीरव मोदी को भगाने में मोदी का हाथ है।
राहुल गांधी ने कहा कि हमारी सरकार गरीबों को पैसा देगी। कांग्रेस पार्टी गरीबों के खातों में पैसा जमा करवाएगी। नीरव मोदी, ललित मोदी और नरेंद्र मोदी ये सभी मोदी हैं और चोर हैं। एक मोदी ने दूसरे मोदी को पैसा दे दिया है। ये सारे मोदी चोर हैं। दो हिंदुस्तान हम बनने नहीं देंगे। हमारा हिंदुस्तान एक रहेगा। हम जमीन अधिग्रहण कानून लाए। मोदी ने इस कानून को तीन बार रद्द किया।

उन्होंने कहा कि पहले नारा था ‘अच्छे दिन आएंगे’ अब नया नारा है ‘चौकीदार चोर है’। मुझे बहुत खुशी हुई कि मनीष खंडूड़ी यहां मौजूद हैं। बीसी खंडूड़ी के पिता को बीजेपी ने संसद की रक्षा समिति के अध्यक्ष पद से हटाया क्यों कि उन्होंने नेशनल सिक्योरिटी पर सरकार से सवाल पूछा तो मोदी जी ने उन्हें हटा दिया। खंडूड़ी जी ने अपनी पूरी जिंदगी देश को दे दी लेकिन बीजेपी में सच्चाई का कोई मूल्य नहीं है जो सच बोलता है उसे हटा दिया जाता है। देश की रक्षा को लेकर एक प्रश्न पूछा तो उन्हें उस कमिटी की चेयरमैनशिप से नरेंद्र मोदी ने हटा दिया। उन्होंने कहा कि देश की रक्षा का मामला है। क्या उन्होंने कुछ गलत कहा। भाजपा में सच्चाई के लिए कोई जगह नहीं है। उन्हें सच बोलने की सजा मिली है।