ऋषिकेश पहुंचे राहुल गांधी,कार्यकर्ताओं को करेंगें संबोधित

0
888

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के प्रस्तावित ऋषिकेश दौरे को लेकर कांग्रेसी कार्यकर्ताओं में खासा उत्साह है। कांग्रेस प्रवक्ता मथुरादत्त जोशी ने बताया कि 16 जनवरी को राहुल गांधी ऋषिकेश के डीएसबी इंटरनेशनल कालेज परिसर में कांग्रेस पार्टी के बूथ, बाजार एवं ग्राम कांग्रेस अध्यक्षों से मिलेंगे। इस मीटिंग में सभी सांसद, पूर्व सांसद, विधायक, पूर्व विधायक, प्रदेश पदाधिकारी, जिला व शहर अध्यक्ष, अनुषांगिक संगठनों, विभागों व प्रकोष्ठों के अध्यक्षगणों के साथ ही ब्लाक, नगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष तथा जिला पंचायत अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, नगर पालिका, नगर पंचायत के अध्यक्षगणेां को भी आमंत्रित किया गया है।

विधानसभा चुनावों को लेकर टिकटों के बंटवारे को लेकर कांग्रेस में खासा बवाल मचा हुआ है।पार्टी औऱ नेता आॅल इस वेल की बात तो कह रहे हैं लेकिन सब कुछ ठीक हो ऐसा दिखता नही। हाल ही में सार्वजनिक मंचों पर भी कांग्रेस राज्य आलाकमान को लोकल नेताओं के वद्रोह का सामना करना पड़ चुका है। ऐसे में पार्टी के नेताओं को यही उम्मीद रहेगी कि राहुल गांधी का दौरा बिना किसी परेशानी के गुज़र जाये।

राहुल गांघी के दौरे को देखते हुए सुरक्षा के भी कड़े इंतजाम किये गये हैं। पुलिस मुख्यालय से लेकर सभा स्थल तक सब जगह पुलिस के आला अधिकारी तैयारियों का जायज़ा ले रहे हैं।