मेले की दूसरी शाम रंत रैबार कला मंच के नाम

0
1063

गोपेश्वर,  चमोली जिले के पीपलकोटी में आयोजित सात दिवसीय बंड महोत्सव की दूसरी सांस्कृतिक संध्या रंत रैबार कला मंच कर्णप्रयाग के नाम रही। लोक गायक अरविंद और हरिराम की प्रस्तुति पर श्रोता जमकर थिरके।

बंड महोत्सव में गुरुवार शाम को रंत रैबार कला मंच ने खूब रंग जमाया। लोक गायिका हीना के गीत मन भरमेगी मेरू…, लाली हो लछीमा लाली… गीत पर दर्शकों ने भी खूब ठुमके लगाए। साथ ही हास्य कलाकार सुरेंद्र कमांडर ने अपने हास्य चुटकुलों से दर्शकों को खूब गुद-गुदाया। शुक्रवार को लोक गायक गजेंद्र राणा व मीना राणा के नाम रही। गजेंद्र राणा ने मां नंदा की स्तुति जय हो नंदा तेरी जय बोला… के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम शुरू किया। मीना राणा के होंस उलारा मां…., हयूंद का दिन फिर बोडी ऐ गेनी…., हम उत्तराखंडी च…, चंदना मेरा पहाड ऐई…..की प्रस्तुति दी।

तीसरे दिन मुख्य अतिथि जिला सैनिक कल्याण अधिकारी व कर्नल नवीन चंद्र डबराल ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। उन्होनें कहा कि मेले हमारी पौराणिक संस्कृति को बचाए रखने में कारगर सिद्ध होते हैं। साथ ही मेले के सफल संचालन के लिए मेला कमेटी को बधाई भी दी। इस अवसर पर अध्यक्ष शंभू प्रसाद सती, पूर्व अध्यक्ष अतुल शाह, गजेन्द्र राणा, प्रकाश नेगी, सुरेन्द्र राणा, क्षेपंस सुनील कोठीयाल, बृज लाल, गुलाब सिंह बिष्ट, सुंदर लाल आदि मौजूद रहे।