शराब की दुकानों में छापे से मिलेगा लगभग 15 लाख का राजस्व : पीके सिंह

0
423
निलंबित
देहरादून। उत्तराखंड में शराब की तस्करी जोरों पर है। जुलाई में लगभग 45 लाख की अवैध शराब पकड़ा जाना इसी बात का संकेत है। इस कारण आबकारी विभाग हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, राजस्थान आदि प्रदेशों से आने वाली अवैध शराब पर विशेष ध्यान दे रहा है। साथ ही शराब के ठेकों पर भी अनियमितता के कारण विशेष अभियान चलाया जा रहा है।
इस अभियान के तहत देहरादून की सभी शराब की दुकानों पर छापेमारी की गई जिसमें अवैध शराब के साथ-साथ दामों में हेरफेर के कई मामले सामने आए हैं जिस पर विभाग काफी सख्त हो गया है। गुरुवार को एडिशनल  कमिश्नर पीके सिंह ने बताया कि शराब की दुकानों पर यह अभियान आबकारी विभाग के आयुक्त और मुख्य सचिव के निर्देश पर चलाया गया।
देहरादून जनपद में कुल 56 दुकानों पर अनियमितता पाई गई है एवं लगभग 12 मामलों में दामों में हेरफेर हुई है। सिंह के अनुसार आबकारी विभाग ने यह अभियान 5 से 19 जुलाई तक चलाया। अभियान में यह अनियमितता सामने आई। इस अभियान के तहत लगाये  गए अर्थदंड में लगभग 15 लाख रुपये की आय विभाग को हो सकती है।
पीके सिंह का कहना है कि इस अभियान में विशेष रूप से अवैध शराब की तस्करी और शराब माफियाओं की मनमानीपन पर विशेष ध्यान दिया गया। सहायक आयुक्त के अनुसार जनपद में अवैध शराब की बिक्री से सरकार को करोड़ों रुपये के राजस्व का नुकसान हो रहा है। विभाग ऐसी कार्रवाई समय-समय पर करता रहेगा।