राशन की 13 दुकानों पर छापे, आठ दुकान मिली बंद

0
869
file

देहरादून। राशन डीलरों की मनमानी किस कदर उपभोक्ताओं पर हावी हो रही है, इसका परिणाम शहर में बुधवार को देखने को मिला। उपभोक्ताओं की शिकायत के बाद निरीक्षण के लिए निकली आपूर्ति विभाग की टीम को 13 में से आठ राशन की दुकानें बंद मिली। जबकि, पांच दुकानों पर ही राशन बांटा जा रहा था। मामले में कार्रवाई करते हुए विभाग ने बंद दुकानों को नोटिस भेज दिया है। हालांकि, खुली हुई दुकानों पर आपूर्ति विभाग को व्यवस्थाएं दुरुस्त नजर आई।

बुधवार को जिला आपूर्ति अधिकारी विपिन के कुमार के नेतृत्व में पूर्ति निरीक्षक अजय पाल रावत, विवेक शाह निरीक्षण पर निकले। निरीक्षण के दौरान अधिकारियों को आढ़त बाजार में संजय वर्मा, चमनपुरी में ओमप्रकाश, निरंजनपुर में मंगेश कुमार, माजरा में रतन लाल जिंदल, कारगी चौक पर विमला शर्मा, रेसकोर्स में राजेश सजवाण, पुलिस लाइन के अंदर सीसी स्टोर पुलिस लाइन व रेसकोर्स में सोहन लाल गर्ग राशन डीलरों की दुकानें बंद मिली। हालांकि, रेसकोर्स में नवीन गुप्ता, हिमालय ग्रामोद्योग, धर्मपुर में भारत भूषण, कुलदीप व ब्रहमपुरी में राकेश गुप्ता की दुकान खुली मिली। डीएसओ विपिन कुमार ने बताया कि गोदाम से सभी राशन डीलर कोटे का उठान कर चुके हैं। दुकानें बंद होने के कारण उपभोक्ताओं को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। फिलहाल बंद मिली सभी दुकानों को नोटिस भेजा जा रहा है, एक सप्ताह के भीतर सभी डीलर जवाब देंगे। साथ ही इन दुकानों पर दो-दो हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया है।

नैनीताल में भी नहीं मिला शिकायतकर्ता
दून के राशन डीलरों पर फर्जी राशन बनाने की शिकायत करने वाला शिकायतकर्ता पूर्ति विभाग को नैनीताल में भी नहीं मिला। इस संबंध में विभाग ने नैनीताल बार एसोसिएशन अध्यक्ष को पत्र भेजकर शिकायतकर्ता के संबंध में सूचना मांगी थी। लेकिन, एसोसिएशन ने उक्त पते पर किसी एचएस भंडारी नाम के अधिवक्ता होने से इंकार कर दिया है।