अल्ट्रासाउंड केन्द्रों पर चलाया छापेमारी अभियान

0
879

रानीखेत। नगर के राजकीय चिकित्सालय समेत प्राइवेट क्लीनिकों में संचालित अल्ट्रासाउंड केंद्रों में प्रशासन और जिला स्तरीय निरीक्षण एवं मूल्यांकन समिति की संयुक्त टीम ने अल्ट्रासाउंड केन्द्रों पर औचक छोपेमारी अभियान चलाया।

मंगलवार को पीसी पीएनडीटी के एक्ट के तहत प्रशासन और जिला स्तरीय निरीक्षण एवं मूल्यांकन समिति की संयुक्त टीम ने नगर में संचालित अल्ट्रासाउंड केंद्रों पर औचक छापेमारी की। पीसी पीएनडीडी एक्ट के तहत चली इस कार्रवाई में अल्ट्रासाउंड मशीनों में लगी ट्रेकिंग डिवाइस व प्रपत्रों की जांच की गई। हालांकि सभी केंद्रों में सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त मिली।
टीम ने क्लीनिक संचालकों को पीसीपीएनडीटी से संबंधित आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। अल्ट्रासाउंड के जरिए प्रसव पूर्ण भ्रूण का लिंग निर्धारण न हो सके। इसके लिए जिला प्रशासन की ओर से गंभीरता पूर्वक सतर्कता बरती जा रही है। एसडीएम रजा अब्बास के नेतृत्व में टीम ने गोविंद सिंह माहरा राजकीय चिकित्सालय सहित डॉ. बंगारी क्लीनिक, एसएन हॉस्पिटल और डॉ. ओपीएल श्रीवास्तव क्लीनिक के अल्ट्रासाउंड केंद्रों का औचक निरीक्षण किया।
टीम ने अल्ट्रासाउंड मशीनों से संबंधित प्रपत्रों कर जांच की। अल्ट्रासाउंड मशीनों में लगाई गई ट्रेकिंग डिवाइस की जांच कर रेंडम डॉटा भी एकत्र किया गया, हालांकि किसी भी अल्ट्रासाउंड केंद्र में टीम को कोई भी अनियमितता नहीं मिली।
निरीक्षण के दौरान टीम ने अल्ट्रासाउंड कक्ष के भीतर भ्रूण से संबंधित किसी भी प्रकार का सिंबल नहीं लगाने और पीसी पीएनडीटी एक्ट का कड़ाई से पालन करने के निर्देश संचालकों को दिए। निरीक्षण टीम में एसडीएम अब्बास समेत अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सरिता ह्यांकी, समिति के जिला समन्वयक हिमांशु मस्यूनी, नायब तहसीलदार मोहन मौजूद रहे।