कांवड़ यात्रा को लेकर रेलवे ने बदला गाड़ियों का रूट

0
672

हरिद्वार। कांवड़ यात्रा में शामिल होने के लिए लाखों की संख्या में भोले भक्त हरिद्वार पहुंच रहे हैं। महज चार दिनों में ही श्रद्धालुओं की संख्या 47 लाख 58 हजार पहुंच गई है। वहीं ट्रेन से हरिद्वार पहुंचने वाले कांवड़ियों को किसी तरह की कोई दिक्कत ना हो, इसे लेकर उत्तर रेलवे ने कई विशेष इंतजाम किए हैं।
हरिद्वार स्टेशन मास्टर अनिल कुमार ने बताया कि गाड़ी संख्या 74023, 74022 दिल्ली शामली डेमू को हरिद्वार तक बढ़ा दिया गया है। ये ट्रेन रात 11.02 पर शामली से चल कर रात 1. 55 पर हरिद्वार पहुंचेगी। 28 जुलाई से शुरू हुई ये ट्रेन 9 अगस्त तक चलेगी। इस बीच ट्रेन 13 ट्रिप लगाएगी। वापसी के दौरान ट्रेन रात 2.05 पर निकलकर सुबह 5.30 पर शामली पहुंचेगी। वापसी के लिए ट्रेन 10 अगस्त तक चलेगी। शामली से हरिद्वार के बीच ट्रेन का स्टॉपेज थाना भवन, रामपुर मनिहरन, टपरी, रुड़की और ज्वालापुर तय किया गया है।
गाड़ी संख्या 64557, 64558 दिल्ली सहारनपुर मेमू को भी हरिद्वार तक बढ़ाया गया है। यह ट्रेन रात 10.35 पर सहारनपुर से चलकर रात 12.45 पर हरिद्वार पहुंचेगी। वापसी के दौरान यह ट्रेन हरिद्वार से रात 1.10 पर निकल कर सुबह 3.30 पर सहारनपुर पहुंचेगी। ये ट्रेन दोनों ही तरफ से जाते समय रुड़की और ज्वालापुर रुकेगी। इसके अलावा गाड़ी संख्या 19031, 19032 मुंबई हरिद्वार, मुंबई योग एक्सप्रेस, गाड़ी संख्या 14113, 14114 अलीगढ़-देहरादून, अलीगढ़ लिंक एक्सप्रेस, गाड़ी संख्या 14711, 14712 हरिद्वार श्री गंगा नगर हरिद्वार इंटरसिटी एक्सप्रेस कांवड़ यात्रा के मद्देनजर ज्वालापुर में रुकेगी। वहीं गाड़ी संख्या 14609, 14610 ऋषिकेश कटरा ऋषिकेश हेमकुंड एक्सप्रेस का मोतीचूर में ठहराव होगा।
हरिद्वार स्टेशन मास्टर अनिल कुमार ने बताया कि सुरक्षा की दृष्टि से भी हरिद्वार स्टेशन पर पुलिस बल तैनात है। साथ ही सुरक्षा के लिए सभी उपयोगी कदम उठाए गए हैं। कांवड़ का आध्यात्मिक महत्व होने की वजह से यात्रा के दौरान कांवड़ियों को स्टेशन पर किसी तरह की गंदगी ना मिले इसका भी खास ख्याल रखा जा रहा है। दूर-दूर से हरिद्वार पहुंचने वाले कांवड़ियों को कई बार जानकारी के अभाव में दिक्कतों का सामना करना पड़ता है, इससे निपटने के लिए भी रेलवे प्रशासन ने पूछताछ के लिए अतिरिक्त व्यवस्था की है।